बीजिंग, 9 सितंबर (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय ने सोमवा को न्यूज ब्रीफिंग का आयोजन किया। उप विदेश मंत्री सुन वेईतोंग ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के वर्तमान अध्यक्ष देश बनने पर चीन के कार्यों का परिचय दिया।
इस मौके पर सुन वेईतोंग ने कहा कि इस साल जुलाई में एससीओ का अस्ताना शिखर सम्मेलन समाप्त होने के बाद से ही चीन ने अध्यक्ष देश का काम शुरू किया है। चीन अगले साल एससीओ के 25वें शिखर सम्मेलन का आयोजन करेगा। चीन अध्यक्ष देश बनने के अवसर पर एससीओ के सदस्य देशों के साथ वैश्विक विकास पहल, वैश्विक सुरक्षा पहल और वैश्विक सभ्यता पहल का कार्यान्वयन करेगा, ताकि विश्व स्थायी शांति और समान समृद्धि में सक्रिय योगदान दिया जा सके।
सुन वेईतोंग ने यह भी कहा कि अगले साल आयोजित होने वाला शिखर सम्मेलन एससीओ के ढांचे में सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम होगा। चीन मित्रता, एकता और सफल शिखर सम्मेलन का आयोजन करेगा। इसके साथ चीन एससीओ के ढांचे में राजनीति, सुरक्षा, अर्थव्यवस्था और संस्कृति आदि क्षेत्रों में सौ से अधिक सम्मेलनों और कार्यक्रमों का आयोजन भी करेगा।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एकेजे/