महिंद्रा ग्रुप इनोवेशन और रोजगार सृजन के लिए करेगा 37,000 करोड़ रुपये का निवेश

महिंद्रा ग्रुप इनोवेशन और रोजगार सृजन के लिए करेगा 37,000 करोड़ रुपये का निवेश

नई दिल्ली, 1 अगस्त (आईएएनएस)। महिंद्रा और महिंद्रा ग्रुप अगले तीन वर्षों में देश के विकास और इनोवेशन एवं रोजगार सृजन के लिए 37,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा की ओर से यह जानकारी दी गई है।

आनंद महिंद्रा ने आगे कहा कि आम बजट 2024-25 में केंद्र सरकार द्वारा पेश की गई एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड स्कीमों का निजी सेक्टर को लाभ उठाना चाहिए। इससे कॉलेज से निकलने वाले युवाओं के लिए अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने एनुअल जनरल मीटिंग में शेयरधारकों से कहा कि यह निजी सेक्टर और सरकार की संयुक्त जिम्मेदारी है कि वे राष्ट्र निर्माण के लिए रोजगार के अवसर पैदा करे।

वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं का दोबारा से पुनर्गठन होने का फायदा भारत को भी मिल रहा है। भारत का विकास और समृद्धि रोजगार निहित होनी चाहिए।

वित्त वर्ष 24 में रोजगार केंद्रित प्रशिक्षण और डोमेन-विशिष्ट स्किल डेवलपमेंट के जरिए महिंद्र ग्रुप ने 2.2 लाख महिलाओं तक पहुंचा है।

उन्होंने आगे कहा कि रोजगार सृजन करना सरकार की प्राथमिकता है और इस कारण देश में रोजगार पैदा करने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं।

आम बजट 2024-25 में देश में रोजगार बढ़ाने के लिए पांच स्कीमों का ऐलान किया गया है। इसके तहत अगले पांच वर्षों के कार्यकाल में 4.1 करोड़ रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे। सरकार ने इन स्कीमों के लिए 2 लाख करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 15 से 29 वर्ष के युवाओं की बेरोजगारी दर में पिछले पांच वर्षों में लगातार कमी देखने को मिली है। यह वित्त वर्ष 2023-24 में घटकर 10 प्रतिशत रह गई है, जो कि वित्त वर्ष 2017-18 में 17.8 प्रतिशत थी।

–आईएएनएस

एबीएस/एसकेपी

E-Magazine