महिमा चौधरी ने 4डी ओमिक्स इनोवेशंस का किया उद्घाटन, कैंसर का पता लगाने में म‍िलेगी मदद

महिमा चौधरी ने 4डी ओमिक्स इनोवेशंस का किया उद्घाटन, कैंसर का पता लगाने में म‍िलेगी मदद

मुंबई, 14 नवंबर (आईएएनएस)। फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और कैंसर से जंग जीतने वाली अभिनेत्री महिमा चौधरी ने आईआईटी बॉम्बे में आयोजित पायनियरिंग द फ्यूचर ऑफ हेल्थकेयर एंड डायग्नोस्टिक्स यूज़िंग 4डी ओमिक्स में शिरकत की, जहां उन्होंने 4डी ओमिक्स इनोवेशंस का उद्घाटन क‍िया।

कार्यक्रम का आयोजन प्रोटिओमिक्स लैब, बायोसाइंसेज और बायोइंजीनियरिंग विभाग द्वारा किया गया। इसमें 4डी-प्रोटिओमिक्स और 4D ओमिक्स में नए विकासों को प्रस्तुत किया। ये क्षेत्र डायग्नोस्टिक्स और पर्सनलाइज्ड हेल्थकेयर में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए तैयार हैं। इवेंट में अभिनेत्री महिमा चौधरी ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत कीं।

महिमा ने कहा कि खुद एक ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर होने के नाते उन्हें डायग्नोस्टिक्स से गहरा जुड़ाव है। महिमा ने कहा, “कैंसर जैसा विषय मेरे दिल के बेहद करीब का है और यहां इस प्रभावशाली तकनीक का उद्घाटन करना मेरे लिए गर्व की बात है। 4डी ओमिक्स प्लेटफॉर्म का कैंसर डायग्नोस्टिक्स में इस्तेमाल, उन अनगिनत लोगों के लिए आशा की किरण है, जिनका जीवन इस बीमारी से प्रभावित है।”

कार्यक्रम के संयोजक और प्रोटिओमिक्स विशेषज्ञ प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव ने बताया, “हेल्थकेयर और डायग्नोस्टिक्स में 4डी ओमिक्स टेक्नोलॉजी का महत्व खासकर कैंसर और क्रॉनिक बीमारियों के लिए महत्वपूर्ण है। 4डी ओमिक्स रिसर्च में एक टाइम बेस्ड डाइमेंशन जोड़ता है। इसमें जीनोमिक्स, प्रोटिओमिक्स, ट्रांसक्रिप्टोमिक्स और मेटाबोलोमिक्स को एनालिसिस के साथ जोड़ता है। इससे बीमारी कितनी बढ़ी है और थेरेपी का क्या प्रभाव होगा, पता चलता है। वास्तव में 4डी-प्रोटिओमिक्स सेटअप का लॉन्च हेल्थ को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।”

इसके साथ ही अभिनेत्री महिमा चौधरी ने आईआईटी बॉम्बे और इस पहल में शामिल वैज्ञानिकों के प्रति आभार व्यक्त कर उनकी सराहना की। उन्होंने कहा “मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि आईआईटी बॉम्बे में इतने महत्वपूर्ण आविष्कार हो रहे हैं। मुझे विश्वास है कि यह तकनीक न केवल कैंसर मरीजों के लिए, बल्कि सभी के लिए पूरी तरह से बदलने में सक्षम होगा। अधिक जानकारी के लिए 4डी ओमिक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

कॉन्फ्रेंस में महिमा चौधरी के साथ प्रमुख अतिथियों में से एक डॉक्टर बलराम भार्गव, पूर्व महानिदेशक, आईसीएमआर और हार्वर्ड मेडिकल स्कूल की डॉक्टर जूडिथ स्टीन भी शामिल थे। डॉक्टर भार्गव ने 4डी ओमिक्स तकनीक की संभावनाओं पर जोर देते हुए कहा, “मल्टी-डाइमेंशनल ओमिक्स डेटा का इंटीग्रेशन पर्सनलाइज्ड मेडिसिन के नए रास्ते खोलता है। यह कैंसर डायग्नोस्टिक्स और मैटरनल और चाइल्ड हेल्थकेयर में क्रांतिकारी बदलाव लाने में अहम भूमिका निभाएगा।”

वास्तव में यह भारत में हेल्थकेयर डायग्नोस्टिक्स को नए आयाम देने में सक्षम होगा। कैंसर डायग्नोस्टिक्स के अलावा, इस इवेंट ने मैटरनल और चाइल्ड हेल्थ में 4डी ओमिक्स के रोल और प्रिवेंटिव वेलनेस में इसकी भूमिका पर भी बात की। यह अप्रोच समय के साथ मोलेक्यूलर बदलावों का ट्रैक रखकर बीमारियों के मैकेनिज्म, प्रोग्रेस और थेरेप्यूटिक रिस्पॉन्स प्रदान करेगा।

–आईएएनएस

एमटी/सीबीटी

E-Magazine