आयुष्मान भारत को लागू करने में महाराष्ट्र सबसे आगे: भाजपा नेता सतीश तालेकर

नई दिल्ली, 9 जनवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र भाजपा नेता और आयुष्मान भारत मिशन के स्टेट कोऑर्डिनेटर, सतीश तालेकर ने शुक्रवार को बताया कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना को राज्य में कैसे असरदार तरीके से लागू किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा कैसे बेनिफिशियरी को इस प्रोग्राम से जोड़ने के लिए सक्रिय तौर पर काम कर रही है।
आईएएनएस से बात करते हुए, तालेकर ने कहा कि यह स्कीम गरीब और मिडिल क्लास परिवारों के लिए किसी लाइफलाइन से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि यह स्कीम लाखों लोगों की जिंदगी में बड़ा बदलाव ला रही है।
आयुष्मान भारत मिशन के तहत, योग्य परिवारों को 5 लाख रुपए तक का हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज दिया जाता है, जो गंभीर बीमारियों या मेडिकल इमरजेंसी के दौरान बहुत मददगार रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि इस स्कीम ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की सबसे बड़ी चिंताओं में से एक ‘सस्ती हेल्थकेयर तक पहुंच’ को दूर किया है। उन्होंने कहा कि इसके नतीजे में, लोग अब बिना किसी पैसे के बोझ के अच्छी क्वालिटी का मेडिकल इलाज पा सकते हैं।
तालेकर ने आगे कहा कि पिछले छह सालों में, महाराष्ट्र में 20 करोड़ से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बांटे गए हैं। उनके अनुसार, जब आयुष्मान भारत स्कीम की बात आती है, तो महाराष्ट्र देश के टॉप परफॉर्मिंग राज्यों में से एक है। उन्होंने कहा कि इसे लागू करना असरदार रहा है, और ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को इसके कवरेज में लाने की लगातार कोशिशें चल रही हैं।
उन्होंने कहा कि इस स्कीम के तहत मरीजों को समय पर और सही इलाज मिल रहा है। तालेकर ने कहा कि जरूरत पड़ने पर, मुख्यमंत्री राहत कोष से भी पैसे की मदद दी जाती है और अगर इलाज का खर्च लिमिट से ज्यादा हो जाता है तो केंद्र सरकार और मदद करती है। उन्होंने कहा, “सरकार अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह से निभा रही है, और सिस्टम को मजबूत किया गया है।”
तालेकर ने यह भी बताया कि राज्य के हर पैनल वाले अस्पताल में मरीजों और उनके परिवारों को स्कीम से जुड़ी जानकारी और सर्विस देने के लिए आरोग्य मित्र तैनात हैं। पार्टी लेवल पर भी, आयुष्मान भारत मिशन को सफल बनाने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया जा रहा है। पूरे महाराष्ट्र में, जिला लेवल की आयुष्मान भारत टीमें एक्टिवली काम कर रही हैं, जिनमें लगभग 600 सदस्य हैं।
उन्होंने बताया कि ऐसे मामले भी होते हैं जब गांवों से फोन कॉल के जरिए मरीजों के शहर के अस्पतालों में भर्ती होने की जानकारी मिलती है। ऐसे मामलों में, उनकी टीम तुरंत आगे आती है ताकि यह पक्का हो सके कि मरीजों को आयुष्मान भारत स्कीम के तहत पूरा फायदा मिले।
तालेकर ने कहा कि भाजपा का मकसद यह पक्का करना है कि राज्य में कोई भी योग्य व्यक्ति स्कीम के फायदों से वंचित न रहे और सरकारी हेल्थकेयर सुविधाएं हर जरूरतमंद नागरिक तक पहुंचें।
–आईएएनएस
एएमटी/डीएससी