महाराष्ट्र : लग्जरी कारों से चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार; 15.5 लाख का सोना जब्त


रायगढ़, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले की स्थानीय अपराध जांच शाखा (एलसीबी) ने एक सनसनीखेज स्टिंग ऑपरेशन में अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया। लग्जरी कारों का इस्तेमाल कर अमीर घरों को निशाना बनाने वाले इस गिरोह के मास्टरमाइंड शाहनवाज कुरैशी को उसके तीन साथियों के साथ उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने उनके कब्जे से 15 लाख 50 हजार रुपए मूल्य का सोना जब्त किया है। जांच में पता चला कि यह गिरोह रायगढ़, सतारा और रत्नागिरी जिलों में कम से कम 10 घरों में चोरियों का मास्टरमाइंड था।

पुलिस अधीक्षक आंचल दलाल के मार्गदर्शन में एलसीबी की विशेष टीम ने यह कार्रवाई की। सूत्रों के अनुसार, गिरोह लग्जरी एसयूवी जैसे फॉर्च्यूनर या इनोवा जैसी कारों का इस्तेमाल करता था, जो चोरी के बाद आसानी से घूम-फिर सकें। ये चोर रात के अंधेरे में अमीर इलाकों में घुसकर नकदी, सोना-चांदी और कीमती सामान लूट लेते। शाहनवाज कुरैशी, जो गिरोह का सरगना था, पहले हत्या, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराधों में वांछित था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लंबे समय से बीमारी का बहाना बना रहा था और उत्तर प्रदेश के किसी ग्रामीण इलाके में छिपा हुआ था।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने 22 कैरेट का सोना जब्त किया, जो चोरी के माल का मुख्य हिस्सा था। इसके अलावा, गिरोह के पास से चोरी के अन्य सामान जैसे नकदी, गहने और इलेक्ट्रॉनिक्स भी बरामद हुए।

पुलिस ने बताया, “गिरोह के सदस्य सतारा के एक गांव में मिले। हमने 48 घंटे की निगरानी के बाद छापा मारा। शाहनवाज ने कबूल किया कि वे महाराष्ट्र के तटीय जिलों को टारगेट करते थे, जहां अमीरों के बंगले ज्यादा हैं।” पुलिस ने अनुमान लगाया कि गिरोह ने पिछले एक साल में 50 लाख से ज्यादा का माल लूटा।

पिछले महीने ही सतारा में एक ही रात में तीन घरों से 10 लाख का सोना चोरी हुआ था।

–आईएएनएस

एससीएच


Show More
Back to top button