ग्रेटर नोएडा : साध्वी सरिता गिरि का महामंडलेश्वर पट्टाभिषेक समारोह संपन्न, तमाम संत रहे मौजूद

ग्रेटर नोएडा, 5 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पंचायती निरंजनी अखाड़ा के तहत साध्वी सरिता गिरि का महामंडलेश्वर पट्टाभिषेक समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और श्री मनसा मंदिर ट्रस्ट हरिद्वार के अध्यक्ष महंत महेंद्र रवींद्र पुरी जी महाराज, आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि सहित अखाड़े के तमाम संत-महंत उपस्थित रहे।
समारोह में साध्वी सरिता गिरि को महामंडलेश्वर की उपाधि से सम्मानित किया गया। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने कहा कि साध्वी सरिता गिरि का पंचायती निरंजनी अखाड़े की ओर से महामंडलेश्वर पट्टाभिषेक समारोह हुआ। इस अवसर पर निरंजनी अखाड़े के तमाम संत यहां मौजूद रहे। हमें खुशी है कि वह संत परंपरा में आई हैं। वह पेशे से वकील रही हैं। उनसे हम पहली बार मिले और हमें अच्छा लगा। वह काफी सहज और सरल हैं। हमें विश्वास है कि वह संत परंपरा को आगे बढ़ाएंगी और सनातन धर्म की सेवा में योगदान देंगी।
श्री मनसा मंदिर ट्रस्ट हरिद्वार के अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत महेंद्र रवींद्र पुरी जी महाराज ने कहा, “साध्वी सरिती गिरि को हम अपना आशीर्वाद देते हैं। हमारी परंपरा है कि पंच के द्धारा महामंडलेश्वर बनाया जाता है। आज उनका महामंडलेश्वर पट्टाभिषेक समारोह संपन्न हुआ। साध्वी सरिती गिरि ने लंबे समय तक वकालत की हुई है। उनके मन में वैराग्य पैदा हो गया। जिसके बाद उन्होंने संन्यास का मार्ग चुना है। अब वह महामंडलेश्वर सरिता गिरि जी के नाम से जानी जाएंगी और समाज के साथ सनातन धर्म के लिए अपना जीवन समर्पित करेंगी।”
पंचायती निरंजनी अखाड़ा की नवनियुक्त महामंडलेश्वर साध्वी सरिता गिरि ने कहा कि निरंजनी अखाड़े के सभी साधु-संतों का आशीर्वाद प्राप्त करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा, “मैं सनातन धर्म की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हूं और इस विश्वास को कायम रखूंगी। संत समाज ने हमें जो रास्ता दिखाया है, उस रास्ते पर चलना हमारी जिम्मेदारी है। मैं सनातन धर्म की रक्षा करते आई हूं और आगे भी इसे संकल्प के साथ जीना है।”
–आईएएनएस
एकेएस/एकेजे