'महाकुंभ का जल, बिहार का सुपरफूड, बनारसी साड़ी', पीएम मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रपति को दिए खास उपहार


पोर्ट लुईस, 11 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस के दौरे के क्रम में राष्ट्रपति धरम गोखूल और उनकी पत्नी को खास उपहार भेंट किए हैं। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति गोखूल को कांसे और पीतल के बर्तन में महाकुंभ का पवित्र गंगा जल भेंट किया। वहीं, पीएम मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रपति गोखूल की पत्नी को उपहार के तौर पर बनारसी साड़ी भेंट की। इसके अलावा उन्होंने बिहार का मशहूर सुपरफूड मखाना भी दिया। इसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं।

पीएम मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रपति की पत्नी को भेंट की बनारसी साड़ी विलासिता और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है, जो अपने बेहतरीन रेशम, जटिल ब्रोकेड और भव्य जरी के काम के लिए जानी जाती है। यह शानदार साड़ी रॉयल ब्लू रंग में आती है, जो चांदी की जरी की आकृति और शानदार पल्लू से सजी है, जो इसे शादियों, त्योहारों और भव्य समारोहों के लिए आदर्श बनाती है।

इस साड़ी के साथ गुजरात से आया एक सादेली बॉक्स भी है, इसमें जटिल जड़ाऊ काम है, जिसे कीमती साड़ियों, गहनों या यादगार चीजों को रखने के लिए डिजाइन किया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस के सर शिवसागर रामगुलाम बॉटनिकल गार्डन में ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के तहत एक पौधा भी लगाया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”प्रकृति, मातृत्व और स्थिरता को श्रद्धांजलि, ‘एक पेड़ मां के नाम’ में भाग लेने के लिए मेरे मित्र, प्रधानमंत्री डॉ. नवीन रामगुलाम के हृदय से किए गए कार्य से मैं अभिभूत हूं। उनका समर्थन हरित और बेहतर भविष्य के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता का प्रतीक है।”

इससे पहले उन्होंने मंगलवार को सर शिवसागर रामगुलाम वनस्पति उद्यान, पैम्पलमाउसेस में सर शिवसागर रामगुलाम और सर अनिरुद्ध जगन्नाथ की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। पुष्पांजलि समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के साथ मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर पीएम मोदी ने मॉरीशस की प्रगति और भारत-मॉरीशस संबंधों के लिए एक मजबूत नींव बनाने में दोनों नेताओं की अमिट विरासत को याद किया।

पीएम मोदी दो दिवसीय मॉरीशस यात्रा पर मंगलवार को पोर्ट लुईस पहुंचे। सर शिवसागर रामगुलाम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने पीएम मोदी का माला पहनाकर स्वागत किया।

–आईएएनएस

एसके/एबीएम


Show More
Back to top button