भारतीय परिवार के इमोशंस को दिखाता है 'महादेव एंड संस', अपने किरदार पर खुलकर बोलीं मानसी सल्वी

मुंबई, 7 जनवरी (आईएएनएस)। कलर्स टीवी पर नया शो ‘महादेव एंड संस’ दस्तक दे चुका है। शो में पारिवारिक कहानी और मां-पिता और बच्चों के बीच के गहरे रिश्ते को बारीकी से दिखाया गया है।
अब शो की पूरी स्टारकास्ट ने आईएएनएस से बात की है और अपने किरदार और शो के बारे में खुलकर बात की है। शो में शक्ति आनंद, स्नेहा वाघ और मानसी सल्वी को लीड रोल में देखा गया है।
शो में स्नेहा वाघ विद्या नाम की महिला का रोल प्ले कर रही हैं, जो महादेव यानी शक्ति आनंद की पत्नी है। आईएएनएस से खास बातचीत में स्नेहा वाघ ने कहा कि इस सीरियल में सभी किरदार खास हैं और सबकी अपनी कहानी है। उन्होंने कहा कि विद्या का किरदार एक ऐसी मां, पत्नी, बेटी और बहन है जो सारे रिश्तों में सुलझी है और सभी को प्यार देना चाहती है। उसके लिए सबका प्यार मुसीबत बन जाता है क्योंकि सीरियल में सभी लोग एक दूसरे से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं और यही प्यार सबको परेशानी भी देगा।
शक्ति आनंद ने शो के बारे में बात करते हुए बताया कि सीरियल बाकी सीरियल से अलग है क्योंकि इसमें पिता और बेटे के गहरे रिश्ते पर फोकस किया है। पिता और बेटे का रिश्ता थोड़ा कटा-कटा होता है, जहां दोनों ही एक-दूसरे की भावनाओं को शेयर नहीं कर पाते, लेकिन महादेव कहानी में अपने पांचों बच्चों को बहुत सारा प्यार करता है और उन पर किसी तरह की पाबंदी नहीं लगाता है। ये सीरियल बच्चों की परवरिश से भी जुड़ा है।
मानसी सल्वी ने शो के बारे में बात करते हुए कहा कि हर भारतीय परिवार इमोशंस से जुड़ा है और ये सीरियल भी इसी से जुड़ी है, जिसमें प्यार और इमोशन कूट-कूट भरे हैं। अपने किरदार पर बात करते हुए अभिनेत्री ने बताया कि वो किरदार का चुनाव नरेशन के जरिए करती हैं। अगर किरदार में वे खुद को देख पाती हैं, तभी किरदार को करने के लिए हामी भरती हैं और ऐसा ही उन्होंने इस सीरियल के किरदार के साथ जुड़ाव महसूस किया है।
उन्होंने आगे बताया कि उनका किरदार निगेटिव नहीं है, लेकिन एक ग्रे शेड किरदार है। किरदार अगर अच्छे से लिखा गया हो तो उसे निभाने में भी मजा आता है।
–आईएएनएस
पीएस/डीकेपी