प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकास के नए मानदंड स्थापित करने के लिए मध्य प्रदेश संकल्पित : सीएम मोहन यादव


नई दिल्ली, 25 मई (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार मध्य प्रदेश को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल कराने के लिए संकल्पित है।

सीएम मोहन यादव ने यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में भाग लेने के बाद कही।

बैठक में अपने विचार साझा करते हुए मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन के लिए आभारी हैं। सीएम यादव ने इस बैठक को राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया।

उन्होंने कहा कि बैठक सकारात्मक माहौल में आयोजित की गई, जहां सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों (मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों) को विजन और भविष्य की रूपरेखा प्रस्तुत करने के लिए पर्याप्त समय मिला।

सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों और अन्य प्रतिनिधियों की प्रस्तुति सुनी और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्होंने अपने बहुमूल्य सुझावों से हमारा मार्गदर्शन किया। हमने नीति आयोग को लिखित रूप में अपने भविष्य के रोडमैप भी सौंप दिए हैं।”

उन्होंने कहा कि बैठक में 2047 के लिए ‘विकसित भारत के लिए विकसित राज्य’ पर ध्यान केंद्रित किया गया।

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत के विजन से प्रेरित होकर, मध्य प्रदेश सरकार राज्य को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।”

सीएम यादव ने कहा कि इस अवसर पर बैठक में उपस्थित मुख्यमंत्रियों और अन्य गणमान्यों ने भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए पीएम मोदी को बधाई दी।

इसी बीच, सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में सभी राज्य ‘टीम इंडिया’ की भावना से मिलकर काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश विकास और लोक कल्याण के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है और नित नए मानदंड स्थापित कर रहा है।

–आईएएनएस

पीएसके/एकेजे


Show More
Back to top button