मध्य प्रदेश : कांग्रेस प्रवक्ता ने की मुस्लिम, ईसाई और सिख गांव बनाने की मांग

भोपाल, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले बागेश्वर धाम में हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना के मुताबिक बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा देश का पहला हिंदू गांव बनाने की आधारशिला रखे जाने के बाद मुस्लिम, सिख और ईसाई गांव बनाने की अनुमति देने की मांग उठने लगी है।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पिछले दिनों बागेश्वर धाम में हिंदू गांव बसाने के लिए एक हजार आवास बनाने का शिलान्यास किया। यह मकान लोग अपने जीवनकाल के लिए ही ले सकेंगे, उनका क्रय-विक्रय नहीं होगा। पहला हिंदू गांव बनाने के लिए भूमिपूजन होने के बाद कांग्रेस के प्रवक्ता अब्बास हफीज ने भी मुस्लिम, सिख और ईसाई गांव की अनुमति दिए जाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव से कहा, “यदि देश का संविधान ऐसे धर्म के आधार पर गांव बसाने और बनाने की अनुमति देता है, तो मुझे भी मुस्लिम ग्राम, ईसाई ग्राम और सिख ग्राम बनाने की अनुमति दी जाए।”
बीते रोज बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने देश के पहले हिंदू ग्राम के लिए बागेश्वर धाम में ही वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमिपूजन किया। उन्होंने इस अवसर पर कन्या पूजन करते हुए आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र का सपना हिंदू घर से ही शुरू होता है। हिंदू परिवार, हिंदू समाज और हिंदू ग्राम बनाने के बाद हिंदू तहसील, हिंदू जिला और हिंदू राज्य बनेगा, तब कहीं जाकर हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना पूरी होगी। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर के अनुसार धाम में ही एक हजार परिवारों का यह ग्राम तैयार कराया जा रहा है।
बागेश्वर धाम जनसेवा समिति हिंदू धर्म एवं सनातन धर्म प्रेमियों को जमीन उपलब्ध कराएगी। इस जमीन में भवन निर्माण होंगे। यहां रहने वालों के लिए कुछ बुनियादी शर्तें भी रखी गई हैं। यह भवन अनुबंध के आधार पर मिलेंगे। पहले ही दिन दो महिलाओं ने भवन लेने हेतु अपनी स्वीकृति देते हुए कागजी कार्यवाही पूर्ण कराई। इसके अलावा करीब आधा सैकड़ा लोग इस ग्राम में घर बनाने हेतु जुड़े हैं। बागेश्वर धाम में हिंदू ग्राम में रहने वाले व्यक्ति अनुबंधित रहेंगे। वे जिस मकान में रहेंगे, उस मकान की खरीद-फरोख्त का हक उन्हें नहीं मिलेगा। बागेश्वर धाम का हिंदू ग्राम क्रय-विक्रय से प्रतिबंधित रहेगा।
–आईएएनएस
एसएनपी/एएस