मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने पीएम मोदी से दिल्ली में की मुलाकात

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने पीएम मोदी से दिल्ली में की मुलाकात

मध्य प्रदेश के सीएण मोहन यादव इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने संसद भवन के प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने के कयास लगाए जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव से पहले इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है क्योंकि प्रदेश भर में चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इस समय दिल्ली दौरे पर हैं। उस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। संसद भवन में दोनों के बीच में काफी लंबी बातचीत हुई है।

कई अहम मुद्दों पर चर्चा

कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच राज्य की प्रगति और विकास कार्यों को लेकर बातचीत हुई होगी। साथ ही, उन्होंने पीएम मोदी को प्रदेश की सरकार के बारे में फीडबैक दिया होगा। साथ ही, उम्मीद जताई जा रही है कि केन बेतवा लिंक परियोजना के भूमिपूजन सहित अन्य विकास संबंधी योजनाओं पर चर्चा हुई है।

पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहे

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम यादव ने कहा, “सरकार चलाने और व्यवस्था को संभालने के लिए उन्होंने संतोष व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने सरकार अच्छे से काम करे, जनता के लिए सारे काम करे और प्रदेश के विकास कार्यों पर ध्यान दे, इसके लिए पीएम मोदी ने आशीर्वाद दिया है। उन्होंने कहा कि अच्छे कामों में लगातार वह हमारे साथ है।” साथ ही, सीएम यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम आगे बढ़ रहे हैं।

भाजपा अध्यक्ष से की मुलाकात

पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद सीएम मोहन यादव ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की। सीएम पद संभालने के बाद पहले भी इन दोनों नेताओं की मुलाकात हो चुकी है। दरअसल, अपनी पद संभालने के बाद वह कई बार दिल्ली आ चुके हैं, जिस बीच उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की है।
E-Magazine