कांग्रेस के समय राजस्थान में पैसे लेकर शिक्षकों के तबादले हुए : मदन दिलावर


जोधपुर, 24 सितंबर (आईएएनएस)। राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार पर शिक्षकों से पैसा लेकर तबादले करने का आरोप लगाया।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सम्मानित शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के सामने पैसे लेकर तबादले करने की बात कही थी। सम्मानित शिक्षक का दायित्व होता है कि जहां कमजोर बच्चे हैं, वहां पर जाकर उनको उच्च स्तर की पढ़ाई कराएं, जिससे कमजोर बच्चों को भी अच्छा पढ़ने का मौका मिल सके। मैं कहता हूं कि उस समय शिक्षा मंत्री रहे गोविंद सिंह डोटासरा के समय शिक्षकों से पैसे लेकर तबादले किए जाते थे, हमारे यहां ऐसा प्रचलन नहीं है। यह सिर्फ प्रचलन कांग्रेस के समय हुआ करता था।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि अंग्रेजी बबूल के पेड़ से राजस्थान की जमीन को बहुत ज्यादा नुकसान होता है। इस अंग्रेजी बबूल के नीचे कोई अन्य वनस्पति नहीं पनपती है, न ही इन्हें कोई जानवर खा पाता है और यह इतनी तेजी से वृद्धि करते हैं कि इन्हें रोकना भी कठिन है।

उन्होंने कहा कि अंग्रेजी बबूल से कई तरह की बीमारियां भी देखने को मिल रही हैं। यह 30 लीटर पानी रोज सोख लेता है, जिसके चलते इसकी वृद्धि तेजी से होती है। इसी सबको देखते हुए इसे नष्ट किया जाना चाहिए। सरकार अभी इस पर विचार कर रही है, कोई फैसला नहीं लिया गया है।

वहीं, शिक्षकों से पढ़ाई के दौरान दूसरे काम कराए जाने पर मंत्री ने कहा कि जनगणना और चुनाव रोज नहीं होते। इस चलते इन लोगों से काम लेना पड़ता है। यह सिर्फ राजस्थान में ही नहीं है, अन्य राज्यों में भी यही व्यवस्था चल रही है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि शिक्षकों को क्लासरूम में फोन ले जाने के लिए मना किया गया है। सुबह के समय प्रार्थना में ही बच्चों की उपस्थिति ले ली जाए और कोई मैसेज आता है तो प्रधानाचार्य के पास आ सकता है या फिर शिक्षक क्लास से खाली होने के बाद अपना फोन देख सकते हैं।

–आईएएनएस

एसएके/एबीएम


Show More
Back to top button