लखनऊ बनेगा स्टार्टअप हब, जल्द बनेगा बायोटेक पार्क और साइंस म्यूजियम: डॉ. जितेंद्र सिंह


लखनऊ, 15 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुए सीएसआईआर स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2025 के समापन समारोह में केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि लखनऊ जल्द ही एक स्टार्टअप हब बनेगा। यहां जल्दी बायोटेक पार्क और साइंस म्यूजियम भी बनाए जाएंगे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे हमेशा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्नेह और सहयोग के पात्र रहे हैं और यूपी में किसी भी कार्यक्रम को लेकर वैज्ञानिकों को हमेशा मुख्यमंत्री का मार्गदर्शन और आशीर्वाद मिलता रहा है। स्टार्टअप्स के मामले में जिस प्रकार हैदराबाद और दक्षिण भारत के शहर विकसित हुए हैं, वैसा ही पोटेंशियल लखनऊ में भी मौजूद है। लखनऊ से मिंट की गोली पूरी दुनिया को मिली और सीएम योगी के सहयोग से साहिबाबाद स्थित सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड, जो पहले घाटे में था, अब दो साल में ही प्रॉफिट मेकिंग संस्थान बन गया है।

उन्होंने कहा कि 1977 में इसी यूपी से हिन्दुस्तान का पहला सोलर सेल बना था और अब लखनऊ में नया बायोटेक्नोलॉजी पार्क और साइंस म्यूजियम भी स्थापित किया जाएगा। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि लखनऊ में स्थित देश का सबसे पुराना बॉटेनिकल गार्डन और वहां बना स्वास्तिक लोटस गार्डन, जिसमें दुनियाभर के कमल के फूल लगाए गए हैं, भविष्य में एक बड़े पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित हो सकता है।

जितेंद्र सिंह ने आगे कहा कि सीडीआई में कैंसर और फैटी लिवर पर दवाई खोजी गयी है। लखनऊ केवल इमामबाड़ा और भूलभुलैया का शहर नहीं है। ये संस्थान भी लखनऊ की पहचान हैं। इनके प्रॉडक्ट्स भी यहां की पहचान हैं। उन्होंने कहा कि एक नया बॉयोटेक्नोलॉजी इंडस्ट्रियल पार्क लखनऊ में बनाने की योजना है। एक साइंस म्यूजियम भी यहां बनाएंगे। अब हम वन थीम वन वीक शुरू कर रहे हैं।

–आईएएनएस

विकेटी/ पीएसके


Show More
Back to top button