ताशकंद (उज्बेकिस्तान), 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय महिला टीम को 0-7 से जापान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी, लेकिन जापान जैसे विश्व स्तरीय प्रतिद्वंद्वी से हारना बिल्कुल भी शर्मिंदगी की बात नहीं है।
एक टीम जिसने विश्व कप में चैंपियन स्पेन को हराया, वह हमेशा भारतीय महिला टीम के लिए बड़ी चुनौती थी।
भारत को गुरुवार को एएफसी महिला ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट राउंड 2 के अपने पहले मैच में पूर्व विश्व कप चैंपियन जापान के खिलाफ 0-7 से हार का सामना करना पड़ा।
भारत के मुख्य कोच थॉमस डेनरबी ने मैच के बाद कहा, “हम खेल से पहले ही जानते थे कि हम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक से खेलने जा रहे हैं और ईमानदारी से कहूं तो, मैं जापान और उनके खिलाड़ियों के व्यक्तिगत कौशल से काफी प्रभावित हूं। उन्हें फुटबॉल खेलते हुए, आगे बढ़ते हुए देखना अच्छा लगता है।”
–आईएएनएस
एएमजे/आरआर