लॉर्ड्स टेस्ट : दूसरी पारी में लड़खड़ाई इंग्लैंड की बल्लेबाजी, 98 रन पर गंवाए 4 विकेट


लॉर्ड्स, 13 जुलाई (आईएएनएस)। लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई है। भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर पूरी तरह विफल रहा है। चौथे दिन का पहला सत्र बिना किसी नुकसान के दो रन से शुरू करने वाली इंग्लैंड टीम ने अपने 4 विकेट महज 98 रन पर गंवा दिए हैं। चौथे दिन लंच तक जो रूट 17 और कप्तान बेन स्टोक्स 2 रन पर नाबाद हैं।

रविवार को इंग्लैंड टीम को ओपनिंग बल्लेबाजों जैक क्रॉली और बेन डकेट से बड़ी शुरुआत की उम्मीद थी। लेकिन, यह जोड़ी एक बार फिर असफल रही। इंग्लैंड को 22 के स्कोर पर पहला झटका मोहम्मद सिराज ने बेन डकेट के रूप में दिया। डकेट 12 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद 42 के स्कोर पर ओली पोप भी 4 रन बनाकर सिराज का शिकार हुए। जैक क्रॉली 22 रन बनाकर नितीश रेड्डी का शिकार बने।

हैरी ब्रूक ने तीन विकेट के दबाव को कम करने की कोशिश में तेज बल्लेबाजी की, लेकिन वह भी 19 गेंद पर 23 रन बनाकर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें आकाश दीप ने बोल्ड किया। रूट 17 और स्टोक्स 2 रन बनाकर नाबाद हैं।

इससे पहले, भारत की पहली पारी 387 रन पर समाप्त हुई थी। भारत के लिए सलामी बल्लेबाज केएल राहुल में शतक लगाया था। वह 100 रन बनाकर आउट हुए। ऋषभ पंत ने 74 और रवींद्र जडेजा ने 72 रन बनाए थे। इसके अलावा करुण नायर ने 40 रन की पारी खेली थी।

इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने तीन, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने 2-2 और ब्रायडन कार्स, शोएब बशीर ने 1-1 विकेट लिए थे।

इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 387 रन बनाए थे। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 104, जेमी स्मिथ ने 51 और ब्रायडन कार्स ने 56 रन की पारी खेली थी। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 5, सिराज और रेड्डी ने 2-2, रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया था।

फिलहाल इंग्लैंड की कुल बढ़त 98 रनों की हो गई है। मेजबानों के पास छह विकेट शेष है। पांच मैचों की यह सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। लॉर्ड्स में सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है।

–आईएएनएस

पीएके/एएस


Show More
Back to top button