चीन में 15वें राष्ट्रीय खेलों और विशेष ओलंपिक के लिए लोगो जारी


बीजिंग, 3 मार्च (आईएएनएस)। चीन में 15वें राष्ट्रीय खेलों और 12वें राष्ट्रीय विकलांग खेलों एवं 9वें विशेष ओलंपिक के लिए स्वयंसेवी सेवा का थीम सांस्कृतिक लोगो जारी हुआ। इसके साथ क्वांगतोंग, हांगकांग और मकाओ में स्वयंसेवी सेवा आदान-प्रदान कार्यक्रम क्वांगचो शहर में आयोजित हुआ।

बताया जाता है कि स्वयंसेवी सेवा का लोगो प्रेम के प्रोटोटाइप पर आधारित है और 15वें राष्ट्रीय खेल व विशेष ओलंपिक के प्रतीक जैसा दृश्य रूप दिखता है। इसका मतलब है कि स्वयंसेवक अपना प्यार दिखाते हैं और दोस्ती का हाथ बढ़ाते हैं।

स्वयंसेवी सेवा का नारा है, आपके लिए और भी अधिक अद्भुत। इससे स्वयंसेवकों को प्रोत्साहन मिलता है और खेलों के आकर्षण व एकता और प्रगति की भावना का प्रदर्शन किया जाता है।

वहीं, स्वयंसेवक का उपनाम “लिटिल डॉल्फिन” है। क्वांगतोंग, हांगकांग और मकाओ स्थित चूच्यांग नदी मुहाना चीनी सफेद डॉल्फिन का सबसे बड़ा निवास स्थान है। डॉल्फिन एक-दूसरे के साथ सहयोग करती हैं और एक- दूसरे की देखभाल करती हैं।

समुद्री इतिहास में डॉल्फिन को सौभाग्य के प्रतीक के रूप में देखा जाता है, क्योंकि वे जहाजों को मार्गदर्शन प्रदान करती हैं। स्वयंसेवक डॉल्फिन की तरह दयालु होते हैं, सकारात्मक और मिलनसार होते हैं।

गौरतलब है कि 15वें राष्ट्रीय खेलों और विशेष ओलंपिक के लिए 45,000 स्वयंसेवकों की भर्ती की योजना है। अब भर्ती का काम पूरा होने वाला है। मार्च में स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण शुरू होगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button