लॉजिस्टिक्स उद्योग समृद्धि सूचकांक मार्च में लौटी तेजी


बीजिंग, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। चीन के लॉजिस्टिक्स एवं क्रय महासंघ ने बताया कि मार्च में चीन का लॉजिस्टिक्स उद्योग समृद्धि सूचकांक 51.5 प्रतिशत रहा, जो पिछले महीने से 2.2 प्रतिशत अंक अधिक है। इसके साथ ही इसमें तेजी लौट आई है। सूचकांक का 50 से ऊपर रहना तेजी और 50 से नीचे रहना गिरावट को दर्शाता है जबकि 50 का स्तर निरपेक्ष है। सूचकांक विस्तार सीमा में वापस आ गया, आपूर्ति श्रृंखला के अपस्ट्रीम और डाउनस्ट्रीम में तेजी से सुधार हुआ, और औद्योगिक मांग व्यवस्थित तरीके से जारी रही।

उद्योगों पर नजर डालें तो रेलवे परिवहन, जल परिवहन, वायु परिवहन और डाक एक्सप्रेस उद्योग के कुल व्यापार मात्रा सूचकांक में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। भौतिक और ऑनलाइन खपत में लगातार सुधार हुआ है, शहरी लॉजिस्टिक्स मांग में तेजी से वृद्धि हुई है, और डाक एक्सप्रेस उद्योग का कुल व्यापार मात्रा सूचकांक 68.2 प्रतिशत था, जो महीने-दर-महीने 1.9 प्रतिशत अंक बढ़ा। विमानन परिवहन उद्योग ने अपनी सुधार की प्रवृत्ति बनाए रखी। विमानन परिवहन उद्योग के कुल कारोबार मात्रा सूचकांक में माह-दर-माह 2.3 प्रतिशत अंकों की वृद्धि हुई।

इसके अलावा पूर्व, मध्य और पश्चिम तीनों प्रमुख क्षेत्रों का कुल व्यापार मात्रा सूचकांक विस्तार रेंज में है। इनमें पश्चिमी क्षेत्र का कुल व्यापार मात्रा सूचकांक 50.9 प्रतिशत था, जो पिछले महीने से 2.4 प्रतिशत अंकों की उल्लेखनीय वृद्धि थी। नई मांग के संदर्भ में, मध्य क्षेत्र में नए ऑर्डर सूचकांक में सबसे अधिक वृद्धि हुई। मध्य क्षेत्र में नया ऑर्डर सूचकांक 52 प्रतिशत से ऊपर था, जो पिछले महीने से दो प्रतिशत अंक अधिक था। पश्चिमी क्षेत्र में नया ऑर्डर सूचकांक 52.9 प्रतिशत तक पहुंच गया, जो सूचकांक स्तर के मामले में पहले स्थान पर रहा।

(साभार—-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एकेजे/


Show More
Back to top button