ल्यू चिनसोंग ने चीन में बांग्लादेशी राजदूत से मुलाकात की

ल्यू चिनसोंग ने चीन में बांग्लादेशी राजदूत से मुलाकात की

बीजिंग, 30 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय के एशियाई विभाग के निदेशक ल्यू चिनसोंग ने चीन में बांग्लादेशी राजदूत मोहम्मद जशीमुद्दीन से मुलाकात की। इस दौरान, ल्यू चिनसोंग ने निर्धारित समय पर सफलतापूर्वक आम चुनाव कराने के लिए बांग्लादेश को बधाई दी।

उनके मुताबिक, कुछ दिन पहले बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने एक-चीन नीति के प्रति अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराते हुए एक बयान जारी किया, चीन इसकी सराहना करता है।

ल्यू ने कहा कि एक बंगाली कहावत है, “एक अच्छी शुरुआत आधी सफलता होती है।” दोनों देशों के नेताओं द्वारा पहुंची महत्वपूर्ण सहमति को संयुक्त रूप से लागू करने के अवसर पर चीन विकास रणनीतियों और द्विपक्षीय उत्पादन-आपूर्ति श्रृंखलाओं को जोड़ने के लिए बांग्लादेश के साथ काम करने को तैयार है। साथ ही चीन-बांग्लादेश रणनीतिक साझेदारी के अर्थ को समृद्ध करने के लिए हरित, डिजिटल, कृषि, बुनियादी संरचना निर्माण, समुद्र और व्यावसायिक शिक्षा आदि क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार करेगा।

जशीमुद्दीन ने कहा कि बांग्लादेश और चीन के बीच वर्तमान संबंध अच्छे से विकसित हो रहे हैं और दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग सुचारू रूप से आगे बढ़ रहा है।

बांग्लादेश के लिए चीन का समर्थन सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि एक वास्तविक कार्रवाई भी है। बांग्लादेश दृढ़ता से एक-चीन नीति का समर्थन करते हुए इसे आगे बढ़ाता रहेगा, समानता और पारस्परिक लाभ के आधार पर चीन के साथ विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग को लगातार गहरा करना चाहता है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/

E-Magazine