एलआईसी ने की जोरदार वापसी, पिछले 4 महीनों में 34 प्रतिशत से अधिक उछला शेयर


मुंबई, 3 जुलाई (आईएएनएस) भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के शेयरों में हाल के महीनों में जोरदार उछाल देखने को मिला है और यह 52 सप्ताह के अपने निचले स्तर 715.30 रुपए से करीब 34.4 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहे हैं। इस उछाल की वजह सकारात्मक बाजार धारणा और मजबूत ब्रोकरेज रेटिंग को माना जा रहा है।

सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी के शेयर में लगातार बिकवाली के दबाव के कारण अगस्त 2024 से फरवरी 2025 के बीच करीब 40 प्रतिशत की गिरावट आई थी, लेकिन मार्च से एलआईसी जोरदार वापसी की है।

सिर्फ चार महीनों में इसने अपने नुकसान का एक बड़ा हिस्सा वापस हासिल कर लिया है।

एलआईसी के शेयरों ने गुरुवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर सत्र की शुरुआत 958 रुपए पर की और इंट्रा-डे में 961.50 रुपए के उच्च स्तर को छुआ।

हालांकि, शेयर दोपहर 2:10 बजे के करीब पिछले बंद भाव से 9.60 रुपए या एक प्रतिशत की गिरावट के साथ 948 रुपए पर कारोबार कर रहा था।

इस रिकवरी ने कंपनी के बाजार पूंजीकरण को भी बढ़ावा दिया है। सात महीने के अंतराल के बाद जून के मध्य में सरकारी बीमा कंपनी का मार्केटकैप फिर से 6 लाख करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गया है।

ब्रोकरेज शेयर पर बुलिश बने हुए हैं। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को उम्मीद है कि एलआईसी के शेयर 1,040 रुपए तक जा सकते हैं, जबकि जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज ने 1,088 रुपए का लक्ष्य रखा है और दोनों ने सरकारी बीमा कंपनी पर “खरीद” की रेटिंग बनाए रखी है।

एलआईसी के शेयर में तेजी मार्च में शुरू हो गई थी, लेकिन जनवरी-मार्च अवधि के तिमाही नतीजों में कंपनी के मजबूत प्रदर्शन ने इस रैली को आगे बढ़ाने का काम किया।

‘ब्रांड फाइनेंस इंडिया 100 रिपोर्ट फॉर 2025’ के अनुसार, सरकारी स्वामित्व वाली दिग्गज बीमा कंपनी भारत के 10 सबसे मूल्यवान ब्रांडों में चौथे स्थान पर है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि एलआईसी का 2025 में ब्रांड मूल्य 13.6 बिलियन डॉलर था, जो 2024 के 10.07 बिलियन डॉलर के ब्रांड मूल्य से 35.1 प्रतिशत अधिक है।

–आईएएनएस

एबीएस/


Show More
Back to top button