बिजनौर, 12 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की चांदपुर तहसील के सब्दलपुर रेहरा ग्राम में शुक्रवार को एक तेंदुआ पिंजरे में पकड़ लिया गया। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पिंजरे में कैद तेंदुआ आदमखोर है या कोई दूसरा।
वन अधिकार ने कहा कि पकड़ा गया तेंदुआ एक नर वयस्क है। उसकी उम्र करीब 2-3 वर्ष है। तेंदुआ आदमखोर है या कोई दूसरा, यह परीक्षण के बाद ही पता चल पाएगा।
वन विभाग की टीम ने तेंदुए को वन कार्यालय में रखा है। चिकित्सक परीक्षण के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि सब्दलपुर रेहरा गांव में करीब एक माह पहले 14 वर्षीय अलफेज को जंगली जानवर ने अपना निवाला बनाया था।
–आईएएनएस
विमल कुमार/एबीएम/