हथियारों पर राष्ट्र के विशेष नियंत्रण के लिए शांति और जिम्मेदारी से काम जारी : लेबनानी राष्ट्रपति


बेरूत, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। लेबनान के राष्ट्रपति जोसेफ औन ने सोमवार को कहा कि लेबनान हथियारों पर राज्य का विशेष नियंत्रण स्थापित करने के लिए ‘शांतिपूर्वक और जिम्मेदारी से’ कदम उठा रहा है।

सरकारी नेशनल न्यूज एजेंसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, औन ने बाबदा पैलेस में फ्रांसीसी सीनेट के एक प्रतिनिधिमंडल यह बात कही। उन्होंने कहा, “नागरिक शांति की रक्षा के लिए हथियारों पर राज्य का विशेष नियंत्रण स्थापित करने की प्रक्रिया राष्ट्रीय जिम्मेदारी की उच्च भावना के साथ संचालित की जा रही है।”

औन ने कहा, “युद्ध की भाषा पर दोहराने पर रोक है – यह संदेश सभी संबंधित पक्षों को स्पष्ट रूप से दिया गया है – और यह एक एकीकृत लेबनानी मांग है।”

राष्ट्रपति ने कहा कि लेबनानी सीमा पर पांच पहाड़ियों से हटने से इजरायल के इनकार से राज्य ‘अपने क्षेत्र पर अपने अधिकार का पूरी तरह से प्रयोग करने में असमर्थ हो गया है’ और ‘सीमा पर स्थिरता बाधित हुई है।’

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, औन ने यह भी कहा कि लेबनान और सीरिया ने ‘सीमा पर किसी भी सुरक्षा घटना से बचने और समन्वय के लिए’ संवाद बनाए रखा है।

औन ने कहा, “जैसा कि मैंने अपने उद्घाटन भाषण में कहा था, राज्य के ढांचे के बाहर हथियारों या सशस्त्र समूहों के लिए कोई जगह नहीं है। इन मुद्दों को संचार और बातचीत के माध्यम से हल किया जाना चाहिए। आखिरकार, हिज़्बुल्लाह एक लेबनानी घटक है।”

राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक बयान मुताबिक इस महीने की शुरुआत में औन ने दोहराया था कि हिजबुल्लाह को निरस्त्र करना राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने का एकमात्र व्यवहार्य रास्ता बातचीत है।

उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति का मसौदा तैयार करने पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा, जो राष्ट्रीय रक्षा रणनीति की नींव रखेगा।

–आईएएनएस

एमके/


Show More
Back to top button