दिल्ली धमाके पर नेताओं की प्रतिक्रिया, घटना पर जताया दुख


नई दिल्ली, 10 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम एक कार में हुए धमाके से इलाके में अफरातफरी मच गई। यह विस्फोट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास हुआ। इस घटना में कई लोगों की जान चली गई। इसके बाद राजनीतिक और सामाजिक जगत ने शोक जताया है।

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके में लोगों की दर्दनाक मौत की खबर ने मुझे भीतर तक झकझोर दिया है। इस भीषण घटना में घायल और प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर उन्हें शक्ति दे और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।”

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने पोस्‍ट में लिखा कि दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए भीषण विस्फोट की खबर सुनकर मैं बेहद स्तब्ध और दुखी हूं। इस निंदनीय घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। इस त्रासदी में घायल हुए सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए एक्‍स पर लिखा कि दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुआ विस्फोट अत्यंत दुखद और चिंताजनक है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कई लोगों के जान गंवाने की खबरें आ रही हैं। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति और घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की शक्ति प्रदान करें।

बता दें कि लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार की शाम को विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद दिल्ली, मुंबई और उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। मुंबई पुलिस एहतियाती कदम उठा रही है। अहम जगहों पर पेट्रोलिंग और चेकिंग बढ़ा दी गई है।

–आईएएनएस

एएसएच/डीकेपी


Show More
Back to top button