गहरे अवसाद में कांग्रेस पार्टी के नेता, खो चुके हैं जनता का भरोसा : के. लक्ष्मण


निजामाबाद, 16 फरवरी (आईएएनएस)। तेलंगाना के निजामाबाद जिला स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय में रविवार को प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए भाजपा के राज्यसभा सांसद के. लक्ष्मण ने कांग्रेस पार्टी और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला।

लक्ष्मण ने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “कांग्रेस पार्टी ने जनता का भरोसा पूरी तरह से खो दिया है। इस पार्टी के नेता अब गहरी निराशा और अवसाद से घिरे हुए हैं। चुनाव दर चुनाव हारने के बाद, कांग्रेस देश की राजनीति में अब अप्रासंगिक हो चुकी है।”

इसके साथ ही, उन्होंने तेलंगाना सरकार द्वारा की गई जाति जनगणना की आलोचना की और इसे “फर्जी प्रक्रिया” करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि जाति जनगणना केवल एक धोखा है, जो असल में मुसलमानों के लिए की गई है।

के. लक्ष्मण ने यह भी कहा कि इस सर्वेक्षण के नतीजे फर्जी पाए गए हैं और प्रदेश सरकार जातियों और धर्मों के बीच दरार डालने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव से पहले बेरोजगारों और छात्रों से किए गए सभी वादों को राज्य सरकार ने पूरा नहीं किया है। कांग्रेस पार्टी ने केवल चुनावी लाभ के लिए जनता से झूठ बोला। हर छह महीने में कर्मचारियों को डीए बढ़ाना था, उन वादों को पूरा नहीं किया। रेवंत रेड्डी सरकार का भी वही हश्र होगा जो बीआरएस पार्टी का हुआ था।

–आईएएनएस

एकेएस/एकेजे


Show More
Back to top button