'कानून का राज है, आतंकी बच नहीं पाएंगे', उत्तर प्रदेश के कौशांबी में आतंकवादी की गिरफ्तारी पर बोले ओम प्रकाश राजभर

लखनऊ, 6 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से बब्बर खालसा इंटरनेशनल और आईएसआई के सक्रिय आतंकी लाजर मसीह को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी यूपीएसटीएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में हुई। उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने राज्य की कानून-व्यवस्था की सराहना की है।
ओम प्रकाश राजभर ने कहा, “उत्तर प्रदेश में माननीय योगी आदित्यनाथ की सरकार है, यहां कानून का राज है। अगर कोई आतंकवादी यहां पांव फैलाने की कोशिश करेगा, तो वह बच नहीं पाएगा। चाहे वह किसी भी प्रकार की गतिविधि करना चाहे, सरकार उसके खिलाफ त्वरित कार्रवाई करती है।”
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के कौशांबी से बब्बर खालसा इंटरनेशनल और आईएसआई मॉड्यूल के सक्रिय आतंकी को गिरफ्तार किया गया। आतंकी का नाम लाजर मसीह बताया जा रहा है। उसे यूपीएसटीएफ और पंजाब पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में गिरफ्तार किया है।
आतंकी की गिरफ्तारी कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र से हुई है। बब्बर खालसा इंटरनेशनल और आईएसआई मॉड्यूल के सक्रिय आतंकवादी लाजर मसीह, पुत्र कुलविंदर, पंजाब के अमृतसर जिले का रहने वाला है। उसका परिवार गांव कुरलियान पोस्ट-माकोवल, थाना रामदास में रहता है। आतंकी की गिरफ्तारी गुरुवार सुबह लगभग 3:20 बजे हुई है। गिरफ्तारी अभियान कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में किया गया।
पता चला है कि आतंकी बब्बर खालसा इंटरनेशनल के जर्मन-आधारित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता है। इतना ही नहीं, आतंकी के पाकिस्तान के आईएसआई के साथ संपर्क का भी खुलासा हुआ है। उसके पास से तीन हैंड ग्रेनेड, दो डेटोनेटर, एक विदेशी पिस्टल समेत दो हथियार बरामद हुए हैं। साथ ही विदेश निर्मित सफेद विस्फोटक भी बरामद किया गया है। इसके अलावा उसके पास से गाजियाबाद के पते का आधार कार्ड और बिना सिम कार्ड वाला एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है।
ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आजमी द्वारा औरंगजेब पर दिए गए विवादास्पद बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “अबू आजमी को हम क्या कहें? जितने भी मुस्लिम नेता हैं, इन लोगों को अपनी कौम के लिए भाईचारा कैसे बढ़ाया जाए, शिक्षा और रोजगार के अवसर कैसे दिए जाएं, इस पर बात करनी चाहिए। ये लोग सिर्फ नफरत की बातें करते हैं और अपनी कौम को नफरत सिखाते हैं।” राजभर ने कहा कि समाज में शांति बनाए रखने के लिए इन मुद्दों पर चर्चा जरूरी है, लेकिन इन नेताओं ने हमेशा समाज को बांटने का काम किया है।”
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर ने संविधान में समता, स्वतंत्रता, बंधुत्व और न्याय की बात की थी, लेकिन आज के नेताओं को इसे नहीं पढ़ना चाहिए। राजभर ने कहा कि नफरत फैलाने वालों को जेल में होना चाहिए क्योंकि उनका मकसद समाज में असहमति और भेदभाव पैदा करना है।
–आईएएनएस
पीएसएम/एकेजे