टेलर स्विफ्ट के कॉन्सर्ट में लारा दत्ता ने बेटी के साथ की जमकर मस्‍ती


मुंबई, 28 अगस्त (आईएएनएस)। हाल ही में रिलीज सीरीज ‘रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड’ में नजर आने वाली अभिनेत्री लारा दत्ता भूपति ने टेलर स्विफ्ट के कॉन्सर्ट की एक झलक शेयर की है। वह लंदन में आयोजित इस कॉन्सर्ट में अपनी बेटी सायरा के साथ शामिल हुई थीं।

अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में कॉन्सर्ट का आनंद लेते हुए कुछ वीडियो डाले, जिसमें उनकी बेटी को उनके साथ मस्‍ती के पल बिताते हुए देखा जा सकता है।

वीडियो में टेलर स्विफ्ट को ‘शेक इट ऑफ’ गाना गाते हुए देखा जा सकता है।

लारा और महेश भूपति ने 2010 में सगाई की थी। उन्होंने 16 फरवरी 2011 को मुंबई में एक नागरिक समारोह में शादी की और उसके बाद 20 फरवरी, 2011 को गोवा के सनसेट पॉइंट में ईसाई रीति-रिवाज से शादी की।

1 अगस्त, 2011 को दत्ता ने अपने फैंस को गर्भवती होने की खबर दी थी।

वह हाल ही में ‘रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड’ में नजर आईं थी, जिसमें उन्होंने जिमी शेरगिल, आशुतोष राणा और प्रसन्ना के साथ स्क्रीन शेयर की। यह पुलवामा आतंकी हमले और उसके बाद भारतीय वायु सेना द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई पर आधारित एक वॉर रूम ड्रामा है।

यह शो दर्शकों को भारत के रक्षा अभियानों और उसके बाद के मिशन की यात्रा पर ले जाता है।

यह सीरीज 25 अप्रैल 2024 को कन्नड़, मराठी और बंगाली भाषाओं में डब संस्करणों के साथ जियो सिनेमा पर रिलीज की गई थी।

अभिनेत्री के पास थिएट्रिकल फि‍ल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ भी है, जिसमें वह बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ फिर से काम करने वाली हैं।

इस फि‍ल्म में अक्षय कुमार, रवीना टंडन, सुनील शेट्टी, दिशा पटानी, आफताब शिवदासानी, जैकलीन फर्नांडीज, अरशद वारसी और तुषार कपूर भी हैं।

लारा और अक्षय ने आखिरी बार स्ट्रीमिंग फ़िल्म ‘बेल बॉटम’ में साथ काम किया था।

–आईएएनएस

एमकेएस/जीकेटी


Show More
Back to top button