भूस्खलन हादसा : प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री धामी से फोन पर उत्तरकाशी भूस्खलन में चल रहे राहत और बचाव कार्यों की ली जानकारी, हर सम्भव मदद का दिया भरोसा

भूस्खलन हादसा : प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री धामी से फोन पर उत्तरकाशी भूस्खलन में चल रहे राहत और बचाव कार्यों की ली जानकारी, हर सम्भव मदद का दिया भरोसा

देहरादून,12 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तरकाशी में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन कर उत्तरकाशी भूस्खलन में चल रहे राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री धामी ने उन्‍हें बताया कि लेपचा, हिमाचल प्रदेश से लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन के माध्यम से आज उत्तरकाशी के सिल्क्यारा के पास टनल निर्माण के समय मलबा आने की वजह से टनल में फँसे श्रमिकों की स्थिति, राहत एवं बचाव कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली है। प्रधानमंत्री को श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने के लिए संचालित बचाव कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और वस्तुस्थिति से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने इस दुर्घटना से निपटने हेतु हर संभव मदद का आश्‍वासन दिया है। भारत सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसियों को राहत और बचाव कार्यों में सहयोग करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है।

–आईएएनएस

स्मिता/एसजीके

E-Magazine