ललन सिंह और सम्राट चौधरी ने जमालपुर से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जमालपुर, 16 अगस्त (आईएएनएस)। हावड़ा और भागलपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 15 सितंबर 2024 को किया गया था और 17 सितंबर 2024 से नियमित परिचालन प्रारंभ हुआ। अब इस सेवा का विस्तार जमालपुर तक कर दिया गया है। अब विस्तारित सेवा 22309/22310 हावड़ा-जमालपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के रूप में चलेगी, जो पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के बीच क्षेत्रीय संपर्क को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
बिहार के जमालपुर स्टेशन से केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार को हावड़ा-जमालपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान ललन सिंह और सम्राट चौधरी ने हावड़ा-जमालपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के विस्तार पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह नई सेवा क्षेत्रीय संपर्क को उल्लेखनीय रूप से बेहतर बनाएगी, जिससे व्यापारियों, छात्रों और स्थानीय अर्थव्यवस्था को लाभ होगा। साथ ही बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में धार्मिक पर्यटन को भी प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जमालपुर को प्रमुख औद्योगिक और शैक्षणिक केंद्रों के करीब लाना इस क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है।
इस अवसर पर विधायक अजय कुमार सिंह, विधायक प्रणब कुमार, विधान परिषद सदस्य लाल मोहन गुप्ता एवं अन्य गणमान्य अतिथिगण उपस्थित थे। मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता तथा मंडल के वरिष्ठ शाखा अधिकारियों ने भी समारोह में भाग लिया। इस पहल का उद्देश्य यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करते हुए इन महत्वपूर्ण क्षेत्रीय केंद्रों के बीच तेज, अधिक आरामदायक और कुशल यात्रा सुनिश्चित करना है।
विधायक प्रणब कुमार और अजय कुमार सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए और वंदे भारत एक्सप्रेस को भारतीय रेल के लिए एक ऐतिहासिक छलांग बताया। उन्होंने इसकी आधुनिक सुविधाओं और उच्च गति को यात्रियों के लिए अत्यंत लाभकारी बताया। साथ ही कहा कि इस विस्तार से व्यापार और पर्यटन में वृद्धि होगी तथा युवाओं के लिए शिक्षा और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।
ट्रेन संख्या 22309 हावड़ा-जमालपुर वंदे भारत एक्सप्रेस प्रतिदिन (शुक्रवार को छोड़कर) सुबह 07:45 बजे हावड़ा से प्रस्थान करेगी और उसी दिन दोपहर 2:15 बजे जमालपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 22310 जमालपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस प्रतिदिन (शुक्रवार को छोड़कर) दोपहर 3:30 बजे जमालपुर से प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 10:05 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
इस विस्तार के साथ, पूर्व रेलवे यात्री सुविधा बढ़ाने, यात्रा समय कम करने और क्षेत्रीय विकास में योगदान देने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराता है। हावड़ा–जमालपुर वंदे भारत एक्सप्रेस आधुनिक, आरामदायक और समय की बचत करने वाली यात्रा के लिए यात्रियों के लिए पसंदीदा यात्रा विकल्प बनने के लिए तैयार है।
–आईएएनएस
डीकेपी/