कुरकुरे डोसे व सांभर के साथ लक्ष्मी मांचू ने मनाया 'हैप्पी संडे'


मुंबई, 8 मार्च (आईएएनएस) । एक्‍ट्रेस लक्ष्मी मांचू ने फैंस को अपने रविवार के नाश्ते की एक झलक दिखाई, इसमें वह कुरकुरे डोसेे और गरमागरम सांभर का आनंद ले रही हैं।

लक्ष्मी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्‍ट शेेेयर की, इसमें उनके रविवार के नाश्‍ते ही झलक देखी जा सकती है। एक्‍ट्रेस अपनी डाइनिंग टेबल पर बैठकर भोजन का आनंद लेती दिखाई दे रही हैं। लक्ष्मी ने कैमरे की ओर देखते हुए कहा, “आपका रविवार कैसा है? क्‍या आप कुरकुरे डोसे की आवाज सुन सकते हैं, सांभर चटनी……”

उन्होंने कहा, “मुझे डोसा और सांभर डालने दीजिए, आप सभी को हैप्पी संडे।”

लक्ष्मी को पिछली बार मोहनलाल-स्टारर मलयालम फिल्म ‘मॉन्स्टर’ में देखा गया था, जो एक एक्शन थ्रिलर थी। फिल्म में हनी रोज, सुदेव नायर, सिद्दीकी, के.बी. गणेश कुमार, लीना, जॉनी एंटनी और जगपति बाबू भी हैं।

–आईएएनएस

एमकेएस/सीबीटी


Show More
Back to top button