लैक्मे फैशन वीक : कल्कि कोचलिन ने की मैक्स कलेक्शन पर बात


मुंबई, 30 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री कल्कि कोचलिन ने मुंबई में आयोजित लैक्मे फैशन वीक में शिरकत की। उन्होंने मैक्स के लिए रैंप पर वॉक करने के बाद समाचार एजेंसी आईएएनएस से मैक्स कलेक्शन और उसके कपड़ों की खूबियों पर बात की।

कल्कि ने बताया, “यह कलेक्शन मूल रूप से इटैलियन है और आप छुट्टियों पर बाहर जा रहे हैं तो इसका चयन कर सकते हैं। इसके कपड़े हल्के, कॉटन लिनेन से बने हैं – जो गर्मियों के लिए बहुत अच्छे हैं। इस कंपनी के बारे में खास बात यह है कि मैक्स हर सप्ताह एक नया लुक पेश करने जा रहा है, जिसका मतलब है कि हर हफ्ते जब आप मैक्स स्टोर में जाएंगे, तो आपको कुछ न कुछ नया दिखेगा।”

रैंप वॉक के अपने अनुभव को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने बताया, “मुझे यह वॉक बहुत पसंद आई, जहां हमें कुछ सीढ़ियों पर चलना था और हम दर्शकों से बातचीत कर सकते थे। यह मजेदार और एकदम अलग हटकर था।”

फैशन इवेंट में कल्कि बोल्ड मेकअप और कर्ल किए हुए बालों के साथ सफेद प्रिंटेड पोशाक में बहुत खूबसूरत लग रही थीं, जिसके साथ उन्होंने गोल्डन इयररिंग्स और ब्रेसलेट पहन रखे थे।

वर्कफ्रंट की बात करें तो कल्कि पिछली बार तमिल रोमांटिक-एक्शन थ्रिलर ‘नेसिपपाया’ में दिखाई दी थीं। विष्णुवर्धन के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण एक्सबी फिल्म क्रिएटर्स ने किया है। फिल्म में अदिति शंकर, आर. शरतकुमार, प्रभु और खुशबू के साथ आकाश मुरली मुख्य भूमिकाओं में हैं। ‘नेसिपपाया’ 14 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

इस बीच, उनकी पिछली बॉलीवुड रिलीज ‘खो गए हम कहां’ थी, जिसका प्रीमियर दिसंबर 2023 में नेटफ्लिक्स पर हुआ था। अर्जुन वरैन सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और आदर्श गौरव मुख्य भूमिकाओं में थे। फिल्म में तीन दोस्तों की कहानी है, जो सोशल मीडिया के दबाव के बावजूद अपने लक्ष्यों और रिश्तों को आगे बढ़ाते हैं।

–आईएएनएस

एमटी/एकेजे


Show More
Back to top button