महागठबंधन में नीति, नियति और नेतृत्‍व की कमी : नितिन नबीन


पटना, 8 अक्‍टूबर (आईएएनएस)। बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है और प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने उपमुख्‍यमंत्री पद पर दावा किया है। अभी तक सीटों का बंटवारा तक नहीं हुआ है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन ने कहा कि महागठबंधन में नीति, नियति और नेतृत्‍व की कमी है। यह लोगों को ठगने वाला गठबंधन है।

बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन ने आईएएनएस से खास बातचीत के दौरान कहा कि इससे पहले भी उनके साथ यही हुआ था। इस बार भी वही दोहराया जाएगा। मेरा मानना है कि इन लोगों की न तो नीति सही है और न ही नियति, यहां तक कि नेतृत्‍व की भी कमी है। निश्चित रूप से यह लोगों को ठगने वाला गठबंधन है।

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के 15 सीट के दावे को लेकर नितिन नबीन ने कहा कि मैं मानता हूं कि सभी लोगों का अधिक सीटों पर दावा करने का अधिकार है, लेकिन सब लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे।

नितिन नबीन ने पीएम मोदी के उस बयान की सराहना की, जिसमें उन्‍होंने कहा है कि आज का भारत घर में घुसकर मारता है। नबीन ने कहा कि पहले के समय में भारतीय सेना के जवानों के सिर काट दिए जाते थे और देश के प्रधानमंत्री मौन रहते थे। आज पीएम मोदी के शब्‍दों के साथ-साथ एक्‍शन भी दिखाई देता है। यही कारण है कि जब भी पाकिस्‍तान ने नापाक हरकत की, उस पर भारतीय सेना के जवानों ने मुंहतोड़ और करारा जवाब दिया।

उन्‍होंने आगे कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को पूरी दुनिया ने सराहा। देश की जनता पीएम मोदी और भारतीय सेना पर गर्व करती है। पहले देश में आतंकी घटनाओं पर हम चुप रहते थे, लेकिन आज का भारत सशक्‍त और सक्षम है। वैश्विक स्‍तर पर भी भारत की छवि तिरंगे के मान को बढ़ाने का काम कर रही है।

–आईएएनएस

एएसएच/एबीएम


Show More
Back to top button