कुर्ला, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। मुंबई के कुर्ला इलाके में 9 दिसंबर को हुए बेस्ट बस हादसे में गिरफ्तार किए गए आरोपी ड्राइवर संजय दत्ता मोरे की ब्लड सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है। किसी भी तरह के नशे की पुष्टि नहीं हुई है।
पुलिस ने कहा, “बेस्ट के ड्राइवर का ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा था। इसकी रिपोर्ट सामने आ चुकी है, जिसमें यह सामने आया है कि ड्राइवर ने बस चलाने से पहले शराब का सेवन नहीं किया था। हम आगे की जांच में जुटे हुए हैं।”
पुलिस प्राथमिक तौर पर इसे जानबूझकर की गई घटना मानकर चल रही है।
इस मामले में कई लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। बेस्ट प्रशासन और ठेकेदार कंपनी के कुछ लोगों का बयान शनिवार को दर्ज किया गया था। इस मामले में अब तक 40 लोगों का बयान लिया गया है।
बता दें कि मुंबई के कुर्ला इलाके में 9 दिसंबर की रात को भीषण सड़क हादसा हो गया था। इसमें सात लोगों की मौत हो गई थी जबकि 40 से ज्यादा घायल हो गए थे।
पुलिस ने बताया था कि हादसा कुर्ला (वेस्ट) में एसजी बर्वे मार्ग पर अंजुमन-ए-इस्लाम स्कूल के सामने रात 9.50 बजे हुआ था। ‘बेस्ट’ की एक अनियंत्रित बस ने कई वाहनों को टक्कर मार दी थी।
वहीं, हादसे के वक्त घटनास्थल पर मौजूद लखनऊ के रहने वाले मोहम्मद अजहर शेख ने आईएएनएस को बताया था, “रात करीब 9.30 बजे के बीच यह हादसा हुआ। 1992 से में महाराष्ट्र में रह रहा हूं, लेकिन अपनी पूरी जिंदगी में इतना बड़ा हादसा नहीं देखा। लोगों ने बताया कि गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया, जिसकी वजह से वो कई वाहनों और पैदल चलने वाले लोगों को कुचलते हुए चला आ रहा था। बहुत ही भयानक मंजर था।”
–आईएएनएस
एसएचके/केआर