अपने निर्देशन की पहली फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' में कैमियो करेंगे कुणाल खेमू


मुंबई, 12 मार्च (आईएएनएस)। अपकमिंग फिल्‍म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ से निर्देशन में उतरने वाले एक्‍टर कुणाल खेमू फिल्‍म में कैमियो करते दिखाई देंगे।

‘ढोल’, ‘गो गोवा गॉन’, ‘लूटकेस’ और कई अन्य कॉमेडी फिल्मों में शानदार अभिनय करने वाले कुणाल का फिल्‍म में आना लाजमी है।

इस बारे में बात करते हुए एक अंदरूनी सूत्र ने कहा, “कुणाल का ‘मडगांव एक्सप्रेस’ में कैमियो होगा। फिल्म के साथ निर्देशन की शुरुआत करने वाले एक्‍टर की कॉमिक टाइमिंग अद्भुत है, जबकि कॉमेडी हमेशा से उनकी शैली रही है। फिल्म में एक कैमियो के रूप में, वह निश्चित रूप से फिल्म में एक दिलचस्प स्वाद जोड़ देंगे।”

सूत्र ने आगे बताया, ”उन्होंने 2016 में स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू किया था और स्क्रिप्ट को ध्यान में रखते हुए फिल्म में उनका कैमियो भी हो सकता है।”

दिव्येंदु, प्रतीक गांधी और अविनाश तिवारी अभिनीत ‘मडगांव एक्सप्रेस’ का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया। यह फिल्‍म गोवा की सुंदर पृष्ठभूमि पर आधारित तीन दोस्तों की एक पागलपन भरी कॉमेडी का वादा करती है।

फिल्म में नोरा फतेही, उपेन्द्र लिमये और छाया कदम भी हैं, जो फिल्‍म में और पागलपन जोड़ देते हैं।

एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित, ‘मडगांव एक्सप्रेस’ 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

–आईएएनएस

एमकेएस/एसकेपी


Show More
Back to top button