कुमारस्वामी की कर्नाटक की महिलाओं से अपील, '2,000 रुपए के लालच में न आएं, हमें 5 साल दें'

बेंगलुरु, 23 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय भारी उद्योग और खाद्य मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने शुक्रवार को महिलाओं से अपील की कि वे गृह लक्ष्मी योजना के तहत महिला मुखियाओं को मिलने वाली 2,000 रुपए की मासिक सहायता के लालच में न आएं और उनसे पांच साल का समय देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा दी गई गारंटी उनके जीवन का स्थायी समाधान नहीं है।
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार के धोखे का शिकार न हों।
तुमकुरु ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के रागीमुद्देनहल्ली गांव में नए बने आदिशक्ति श्री मरम्मा अम्मा मंदिर का उद्घाटन करने के बाद बोलते हुए, कुमारस्वामी ने कहा कि पांच गारंटी सिर्फ अस्थायी राहत देती हैं और उनका कोई असली मकसद नहीं है।
उन्होंने कहा, “इन गारंटियों के लिए सरकार हर साल 50,000 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। यह वही टैक्स का पैसा वापस दे रही है जो आप देते हैं। बदले में, यह सालाना 1 लाख करोड़ रुपए से 1.25 लाख करोड़ रुपए तक का कर्ज ले रही है। जिन लोगों ने ये गारंटी दी हैं, वे यह कर्ज नहीं चुकाएंगे; आपको इसे चुकाना होगा।”
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने पूरे राज्य को शराब के दलदल में बदल दिया है और दावा किया कि गांवों में किराना दुकानों पर भी शराब मिल रही है। उन्होंने सरकार पर बड़े पैमाने पर सीएल-7 शराब लाइसेंस जारी करने का आरोप लगाया और बताया कि हाल ही में एक्साइज अधिकारियों को ऐसा लाइसेंस जारी करने के लिए कथित तौर पर 2.5 करोड़ रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था।
उन्होंने अपील की, “अपने पतियों को शराब का आदी बनाकर, उनकी जिंदगी बर्बाद करके, और फिर आपको गृह लक्ष्मी योजना के तहत 2,000 रुपए देने का क्या फायदा? वे आपका पैसा ले रहे हैं और उसका सिर्फ एक छोटा सा हिस्सा आपको वापस दे रहे हैं। कृपया 2,000 रुपए के लालच में न आएं। हमें पांच साल के लिए एक मौका दें।”
कुमारस्वामी ने कहा कि वे पांच बार मौत के करीब पहुंचे थे और उनका मानना है कि वे सिर्फ भगवान के आशीर्वाद से जिंदा हैं। उन्होंने कहा, “हमें एक मौका दें। आप पांच साल का अच्छा शासन देखेंगे। यह जेडीए-भाजपा सरकार नहीं होगी, बल्कि 6.5 करोड़ कन्नड़ लोगों की सरकार होगी।”
–आईएएनएस
एससीएच