कृति खरबंदा ने बताया, टाइफाइड से उबरने के बाद वर्कआउट के लिए किससे लेती हैं प्रेरणा


मुंबई, 10 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री कृति खरबंदा टाइफाइड से उबरने के बाद अब जिम जाने की तैयारी में हैं। अभिनेत्री ने बताया कि वर्कआउट करने के लिए उन्हें प्रेरणा की जरूरत है। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि वह किससे प्रेरणा लेती हैं।

अभिनेत्री ने प्रशंसकों के साथ अपनी चुनौती शेयर की, उन्होंने स्वीकार किया कि बीमारी के बाद अपनी फिटनेस दिनचर्या में वापस आना मुश्किल रहा है। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह स्टाइलिश लॉन्ग ब्लू कलर की आउटफिट में नजर आईं। तस्वीरों में खरबंदा कैमरे के लिए अलग-अलग अंदाज में पोज देती नजर आईं।

तस्वीरों के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “मुझे जिम जाने के लिए इन तस्वीरों को देखने की जरूरत थी। जब से टाइफाइड हुआ है, तब से वर्कआउट करने के लिए प्रेरणा पाना थोड़ा मुश्किल हो गया है। कुछ मंडे मोटिवेशन पाने की उम्मीद है बोलो? आप उन दिनों में खुद को वर्कआउट करने के लिए कैसे प्रेरित करते हैं, जब आप नहीं करना चाहते? कोई गलत जवाब नहीं है।”

कृति ने पिछले महीने एक पोस्ट शेयर कर प्रशंसकों को टाइफाइड के बारे में जानकारी दी थी। अभिनेत्री ने लिखा था, “हेलो, जीवन की छोटी सी अपडेट। टाइफाइड ने मुझे जकड़ लिया है और उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में यह ठीक हो जाएगा। मुझे अपने प्यार के साथ विचार भी भेजते रहिए, जो आपको लगे कि मेरी मदद कर सकता है।

कृति के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही शो ‘राणा नायडू’ के अपकमिंग सीजन में दिखाई देंगी। शो के दूसरे सीजन के साथ वह ओटीटी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। शो के बारे में अभिनेत्री ने बताया था, “मैं ‘राणा नायडू’ सीजन 2 का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं। शो में मेरी भूमिका एकदम अलग है और मैने पहले ऐसा किरदार नहीं निभाया था। इस किरदार ने मुझे एक गहरे, अधिक जटिल कैरेक्टर को तलाशने का मौका दिया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म वैश्विक दर्शकों तक पहुंचने का एक बड़ा माध्यम बनता जा रहा है। मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि दर्शक मेरे इस नए पक्ष पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं।”

‘राणा नायडू’ सीजन 2 में राणा दग्गुबाती, दग्गुबाती वेंकटेश, अर्जुन रामपाल और सुरवीन चावला भी हैं।

–आईएएनएस

एमटी/सीबीटी


Show More
Back to top button