गेंदबाजों की बदौलत कोलकाता ने राजस्थान को 151 पर रोका


गुवाहाटी, 26 मार्च (आईएएनएस) कोलकाता नाईट राइडर्स ने अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल मुकाबले में बुधवार को 20 ओवर में नौ विकेट पर 151 रन पर रोक दिया।

कोलकाता की तरफ से वैभव अरुणा, हर्षित राणा, मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट झटके जबकि स्पेंसर जॉनसन ने एक विकेट लिया। उन्होंने राजस्थान के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया।

राजस्थान की तरफ से ध्रुव जुरेल ने 28 गेंदों पर पांच चौकों के सहारे सर्वाधिक 33 रन बनाये। यशस्वी जायसवाल ने 24 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के उड़ाते हुए 29 रन बनाये जबकि कप्तान रियान पराग ने 15 गेंदों पर तीन छक्के उड़ाते हुए 25 रन बनाये। जोफ्रा आर्चर ने निचले क्रम में सात गेंदों में दो छक्के लगाकर 16 रन बनाये और राजस्थान को 150 के पार पहुंचाया।

गुवाहाटी की धीमी विकेट पर राजस्‍थान रॉयल्‍स के बल्‍लेबाजों की केकेआर के स्पिनरों ने अच्‍छी तरह से परीक्षा ली । सुनील नारायण के नहीं होते हुए भी वरुण चक्रवर्ती और मोईन अली ने अपनी जिम्‍मेदारी पूरी तरह से निभाई। दूसरी ओर रॉयल्‍स के बल्‍लेबाज हड़बड़ी में रन बनाने को दिखे, जिसकी वजह से वह अपने विकेट गंवाते चले गए। ध्रुव जुरेल ऐसे बल्‍लेबाज दिखे जिन्‍होंने क्रीज पर थोड़ा समय लिया और सबसे अधिक 33 रन बनाने में कामयाब रहे।

आर्चर 19वें और 20वें ओवर में एक-एक छक्का मारने में कामयाब रहे लेकिन जॉनसन के पारी के आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हो गए। कप्तान संजू सैमसन के 13 रन बनाकर वैभव अरोड़ा के पारी के चौथे ओवर में बोल्ड होने के बाद राजस्थान की पारी संभल नहीं पायी और वे नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाते चले गए। राजस्थान ने एक विकेट पर 67 रन से 15 रन के अंतराल में चार विकेट गंवाए।

–आईएएनएस

आरआर/

आर/


Show More
Back to top button