कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने 'सबूज साथी' योजना के 11वें चरण की शुरुआत की


कोलकाता, 26 अगस्त (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को ‘सबूज साथी’ योजना के 11वें चरण की शुरुआत की। इस खास मौके पर उन्होंने घोषणा की कि राज्य सरकार इस चरण में राज्यभर के कक्षा 9 में पढ़ने वाले 12.5 लाख छात्रों को मुफ्त साइकिल देगी।

इस योजना के लिए सरकार की तरफ से 525 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस चरण की शुरुआत पुरबा बर्धमान जिले में आयोजित एक सरकारी सेवा वितरण कार्यक्रम से की गई है। आज के दिन ही पूरे राज्य में 50,000 से भी ज्यादा साइकिल का वितरण किया जा रहा है। बाकी सभी साइकिल भी जल्द ही छात्रों तक पहुंचा दी जाएंगी।

गौरतलब है कि ‘सबूज साथी’ योजना की शुरुआत 2015-16 में हुई थी। अब तक के पिछले 10 चरणों में राज्य सरकार 1.38 करोड़ से ज्यादा साइकिल वितरित कर चुकी है। इन चरणों पर सरकार ने लगभग 4,730 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस योजना को ‘विश्व-विजयी परियोजना’ कहा। उन्होंने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “मेरे छात्रों को इस योजना से बहुत फायदा हुआ है। अब उन्हें स्कूल आने-जाने में ट्रैफिक की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता। वे साइकिल से आसानी से स्कूल जा सकते हैं। इससे छात्रों का स्कूल ड्रॉपआउट रेट भी काफी घटा है।”

उन्होंने यह भी बताया कि ‘सबूज साथी’ योजना पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल है।

मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी छात्रों और पश्चिम बंगाल की जनता को इस अवसर पर हार्दिक बधाई दी और विश्वास जताया कि यह योजना आगे भी छात्रों के भविष्य को उज्ज्वल बनाएगी।

बता दें कि यह योजना पहली बार राज्य के वित्त मंत्री द्वारा वर्ष 2015-16 के बजट भाषण में घोषित की गई थी।

सीएम ममता ने इस योजना को ‘सबूज साथी’ नाम दिया था। अक्टूबर 2015 में पश्चिम मेदिनीपुर से इस योजना की शुरुआत हुई थी।

–आईएएनएस

वीकेयू/एबीएम


Show More
Back to top button