बुधवार को गुजरात टीम के साथ फिर से जुड़ेंगे कोएत्जी और बटलर


नई दिल्ली, 13 मई (आईएएनएस)। आईपीएल 2025 के 17 मई से दोबारा शुरू होने से पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉस बटलर और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज जेराल्ड कोएत्जी बुधवार, 14 मई को गुजरात टाइटंस (जीटी) की टीम से दोबारा जुड़ जाएंगे।

टीम के अन्य विदेशी खिलाड़ी – राशिद खान, शरफेन रदरफोर्ड, कगिसो रबाडा और करीम जनत- बाकी टीम के साथ भारत में ही रुके थे, जबकि बटलर और कोएत्जी अपने देश चले गए थे।

हालांकि, रदरफ़ोर्ड को 29 मई से 3 जून तक इंग्लैंड में होने वाली वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम में शामिल किया गया है। ये तारीखें आईपीएल 2025 के प्लेऑफ चरण के साथ टकरा रही है। इंग्लैंड ने अभी तक इस सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा नहीं की है, लेकिन बटलर के उसमें शामिल होने की उम्मीद है।

जीटी, फिलहाल अंक तालिका में शीर्ष पर है और उसके 16 अंक हैं। लीग चरण में उनके तीन मैच बचे हैं। जीटी पहली टीम थी, जिन्होंने 10 मई को भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा के बाद अभ्यास शुरू किया।

अंक तालिका में उनकी स्थिति को देखते हुए उनका प्ले ऑफ में पहुंचना लगभग तय है। ऐसे में उन्हें प्ले ऑफ के दौरान विदेशी खिलाड़ियों की कमी का सामना कर पड़ सकता है।

जीटी का अगला मैच 18 मई को दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ है और वे अपने लीग चरण का समापन 22 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और 25 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दो घरेलू मैचों से करेंगे।

–आईएएनएस

आरआर/


Show More
Back to top button