71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का ऐलान, यहां जानिए किसे मिला कौन सा अवॉर्ड


नई दिल्ली, 1 अगस्त (आईएएनएस)। 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड का शुक्रवार को ऐलान कर दिया गया। दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में जूरी चेयरमैन और मशहूर फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर ने इसकी घोषणा की। ये अवॉर्ड 2023 में रिलीज हुई फिल्मों के लिए दिया गया है। जिसमें अलग-अलग कैटेगरी की फिल्मों और कलाकारों को अवॉर्ड से नवाजा गया है।

खास बात ये है कि बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान को 33 साल के करियर में पहली बार बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। साल 2023 में आई फिल्म ‘जवान’ के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। इसके अलावा विक्रांत मैसी को भी बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है। फिल्म ’12वीं फेल’ के लिए उन्हें यह सम्मान मिला है।

वहीं, रानी मुखर्जी को फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड हासिल किया है।

71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में किसे क्या-क्या मिला, आइए जानते हैं:

बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड 12वीं फेल को मिला। बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड ‘कटहल’ को मिला है। बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार सुदीप्तो सेन को ‘द केरला स्टोरी’ के लिए मिला। इसी फिल्म में बेस्ट सिनेमेटोग्राफी के लिए प्रशांतनु मोहपात्रा को सम्मानित किया गया। बेस्ट फीमेल सिंगर का अवॉर्ड शिल्पा राव को ‘जवान’ फिल्म के लिए मिला। बेस्ट फीमेल सिंगर का पुरस्कार पीवीएन एस. रोहित को ‘बेबी’ फिल्म के लिए दिया गया।

बेस्ट चिंड्रेन फिल्म की बात करें तो इस बार मराठी फिल्म ‘नाल 2’ को मिला। बेस्ट एक्शन डायरेक्शन (स्टंट कोरियोग्राफी कैटेगरी) का अवॉर्ड नंदू एंड प्रुध्वी को फिल्म ‘हनु-मैन’ के लिए दिया गया। बेस्ट कोरियोग्राफी का पुरस्कार ढिंढोरा बाजे रे फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के लिए वैभवी मर्चेंट को दिया गया। बेस्ट लिरिक्स का पुरस्कार कासरला श्याम को तेलुगू फिल्म बलगम को मिला। बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन का अवॉर्ड वी प्रकाश को तमिल फिल्म ‘वाथी’ के लिए और हर्षवर्धन रामेश्वर को फिल्म ‘एनिमल’ के लिए।

बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का अवॉर्ड श्रीकांत देसाई को फिल्म ‘सैम बहादुर’ के लिए दिया गया। बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर का सम्मान सचिन लावेलकर, दिव्या गंभीर, निधी गंभीर को फिल्म सैम बहादुर के लिए दिया गया।

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन: मोहनदास को फिल्म 2018- एवरीवन इज हीरो के लिए मिला। बेस्ट एडिटिंग का नेशनल अवॉर्ड मिधुन मुरली को ‘पोक्कालम’ (मलयालम) फिल्म के लिए प्रदान किया गया।

बेस्ट साउंड डिजाइन का अवॉर्ड सचिन सुधाकरन, हरिहरनन मुरलीधरन को हिंदी फिल्म ‘एनिमल’ के लिए दिया गया। बेस्ट स्क्रीनप्ले का पुरस्कार तेलुगू फिल्म बेबी के लिए साईं राजेश नीलम ने जीता। बेस्ट डायलॉग राइटर बने दीपक किंगरानी। उनको हिंदी फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ के लिए ये अवॉर्ड मिला।

बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड उर्वशी को उल्लोजुकु मलयालम मूवी के लिए मिला। बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड विजयरावर्घवन को पोक्कोलम के लिए मिला। बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड एनीमेशन कैटेगरी में ‘हनु-मैन’ को मिला। बेस्ट पॉपुलर फिल्म व्होलसम एंटरटेनमेंट का पुरस्कार ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को मिला। बेस्ट फिल्म प्रमोटिंग सोशल एंड नेशनल वैल्यू का अवॉर्ड ‘सैम बहादुर’ को मिला।

–आईएएनएस

एसके/एएस


Show More
Back to top button