बिहार के नवादा में ट्रैक्टर चालक पर चाकू से हमला, जमीन विवाद का मामला


नवादा, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार में नवादा के हिसुआ थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर बाइक सवार तीन युवकों ने एक ट्रैक्टर चालक पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

घटना हिसुआ थाना क्षेत्र के राजगीर रोड स्थित फैमिली मेगा मार्ट के पास की है। घायल युवक की पहचान नसरपुर फुलवरिया गांव निवासी बंगाली यादव (30) के रूप में हुई है।

बंगाली यादव नरहट रोड की ओर से ट्रैक्टर लेकर अपने गांव नसरपुर फुलवरिया जा रहा था। इसी दौरान फैमिली मेगा मार्ट के पास मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने उसका ट्रैक्टर रुकवा लिया।

आरोप है कि तीनों युवकों ने बंगाली यादव को ट्रैक्टर से उतारकर उस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने पहले उसके सिर पर ईंट-पत्थर से वार किया और फिर पेट में चाकू मार दिया। अचानक हुए इस हमले से बंगाली यादव गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। हमले के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए। स्थानीय लोगों के पहुंचने तक हमलावर भाग चुके थे।

घायल अवस्था में बंगाली यादव को आनन-फानन में हिसुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे नवादा रेफर कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार पेट में गहरा जख्म होने के कारण उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। हमलावरों की पहचान नसरपुर फुलवरिया गांव के ही रामाशीष यादव, टेनी यादव और योगिंद्र यादव के रूप में की गई है।

घायल के परिजनों का आरोप है कि यह हमला लंबे समय से चले आ रहे जमीन विवाद का नतीजा है। गांव के पूर्व मुखिया कन्हैया कुमार बादल ने हिसुआ अंचलाधिकारी सौरव सुमन और थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि प्रशासन की निष्क्रियता और कथित पक्षपात के कारण आरोपियों का मनोबल बढ़ा हुआ है, जिसके चलते ऐसी वारदात को अंजाम दिया गया।

–आईएएनएस

एसएके/वीसी


Show More
Back to top button