केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी
चेन्नई, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। कोलकाता नाईट राइडर्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतने के बाद कहा कि पिछले मैच में टीम से काफी सकारात्मक चीजें मिलीं। रहाणे ने कहा कि पिच अधिक नहीं बदलेगी इसलिए उनकी टीम यहां चेज करना चाहती है। कोलकाता में एक बदलाव है। स्पेंसर जॉनसन की जगह मोईन अली आए हैं।
चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने कहा कि वह भी पहले बल्लेबाजी करते, ऐसे में दोनों कप्तान जो चाहते थे वो मिल गया है। धोनी ने कहा कि कुछ मैचों में बल्लेबाजी में उम्मीदों के अनुसार प्रदर्शन नहीं हो पाया और पिच आगे चलकर धीमी रह सकती है इसलिए वह पहले बल्लेबाजी करना चाहते हैं। धोनी ने कहा कि छोटी-छोची चीजों पर ध्यान देना ज़रूरी है, कैच पकड़ना, छोटी छोटी साझेदारियां बनाना जरूरी है। धोनी ने कहा कि कुछ मैच उनकी टीम बड़े अंतर से हारी लेकिन कुछ मैच ऐसे भी थे जब उनकी टीम कुछ हिट्स से ही पीछे थी। धोनी ने कहा कि उनकी टीम अपने मजबूत पक्ष पर ध्यान देना चाहेगी। सीएसके में दो बदलाव हैं, ऋतुराज गायकवाड़ की जगह राहुल त्रिपाठी और मुकेश चौधरी की जगह अंशुल कंबोज आज का मुक़ाबला खेलेंगे।
टीमें :
चेन्नई सुपर किंग्स : रचिन रविंद्र, डेवोन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एम एस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), आर अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद
इम्पैक्ट सब : मतिशा पथिराना, शेख रशीद, कमलेश नागरकोटी, जेमी ओवर्टन, दीपक हुड्डा
कोलकाता नाइट राइडर्स : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोईन अली, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
इम्पैक्ट सब : मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, अनुकूल रॉय, रोवमन पॉवेल, लवनीत सिसोदिया
–आईएएनएस
आरआर/