केकेआर ने चेन्नई को उसके घर में सबसे कम 103/9 के स्कोर पर रोका


चेन्नई, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। खराब फॉर्म से गुजर रही चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल मुकाबले में शुक्रवार को कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 103 रन ही बना पायी जो घर में उसका सबसे कम स्कोर है।

शिवम दुबे ने 29 गेंदों में तीन चौकों की मदद से सर्वाधिक 31 रन बनाये। शिवम ने पारी की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर चेन्नई को 100 के पार पहुंचाया। विजय शंकर ने 21 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाये। राहुल त्रिपाठी ने 16 और डेवोन कॉन्वे ने 12 रन बनाये। बाकी बल्लेबाज एकल संख्या में ही आउट हुए।

बहुत ही निराशाजनक पहली पारी रही है चेन्नई के लिए। ओपनिंग जोड़ी के टूटने के बाद सीएसके ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और पूरी पारी में बस संघर्ष करते ही दिखे। केकेआर के तीनों स्पिनर्स के 12 में केवल 55 रन ही आए और उन्होंने छह विकेट आपस में बांटे। 103 रन सीएसके के लिए उनके घर में सबसे कम स्कोर है।

सुनील नारायण ने चार ओवर में मात्र 13 रन देकर तीन विकेट झटके जिसमें चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का कीमती विकेट भी शामिल था। नारायण ने धोनी को पगबाधा किया। धोनी ने रिव्यू लिया लेकिन मैदानी अम्पायर का फैसला बरकरार रहा। नारायण ने रवींद्र जडेजा को विकेट के पीछे शून्य पर कैच कराया। नारायण ने राहुल त्रिपाठी को एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड किया।

वरुण चक्रवर्ती ने चार ओवर में 22 रन पर दो और हर्षित राणा ने चार ओवर में 16 रन देकर दो विकेट झटके। वैभव अरोड़ा और मोईन अली को एक-एक विकेट मिला।

–आईएएनएस

आरआर//


Show More
Back to top button