किरण रिजिजू ने रकाबगंज गुरुद्वारा में सिख युवाओं के लिए कौशल विकास योजना का किया ऐलान


नई दिल्ली, 29 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली के रकाबगंज गुरुद्वारा में शनिवार को दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) और भारत सरकार के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने अल्पसंख्यक समुदायों, खासकर सिख युवाओं के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं और प्रयासों पर प्रकाश डाला।

किरेन रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के तहत अल्पसंख्यक मंत्रालय विभिन्न योजनाओं के माध्यम से अल्पसंख्यक समुदायों के उत्थान के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत देशभर में अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों के लिए प्रशिक्षण केंद्र संचालित किए जा रहे हैं, जहां उन्हें रोजगार के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है।

डीएसजीएमसी के सहयोग से सिख युवाओं के लिए विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू करने की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य सिख बच्चों को न केवल प्रशिक्षण देकर नौकरी के काबिल बनाना है, बल्कि उन्हें रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराना है।”

इस कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि भारत सरकार और डीएसजीएमसी के बीच एक समझौता हुआ है, जिसके तहत सिख बच्चों के कौशल विकास के लिए 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

सिरसा ने कहा, “इस एमओयू से दिल्ली के सिख युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में पाठ्यक्रमों के जरिए कौशल विकास का अवसर मिलेगा। इसके लिए हम केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और भारत सरकार के आभारी हैं।”

वहीं, वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर उठ रहे विवादों पर किरण रिजिजू ने स्पष्ट किया, “मैं सभी से अपील करता हूं कि विधेयक के प्रावधानों को पहले पढ़ें और समझें। बिना पढ़े अफवाहें फैलाना और देश में अशांति पैदा करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। यह विधेयक गरीब मुसलमानों, महिलाओं और पिछड़े मुस्लिम समुदायों के हित में है। कुछ लोग झूठ फैला रहे हैं कि मस्जिद और कब्रिस्तान छीन लिए जाएंगे, लेकिन हमारा देश संविधान और कानून से चलता है। ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। संसद में विधेयक पेश होने पर इसे ध्यान से सुनें और अगर इसमें कोई भी ऐसा बिंदु हो जो मुस्लिम समुदाय के खिलाफ हो, तो हमें बताएं।”

डीएसजीएमसी के महासचिव जगदीप सिंह कहलों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के दौरे के दौरान सिख समुदाय के बच्चों के लिए कौशल विकास कार्यक्रम शुरू करने हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इसके तहत एआई, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल, दूरसंचार जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण केंद्र स्थापित होंगे।”

यह कार्यक्रम सिख समुदाय के युवाओं के भविष्य को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

–आईएएनएस

एकेएस/सीबीटी


Show More
Back to top button