लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में बोले किंग खान, दिल की अभिव्यक्ति है कला

लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में बोले किंग खान, दिल की अभिव्यक्ति है कला

लॉस एंजिल्स, 11 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख खान को स्विट्जरलैंड में 77वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में करियर अचीवमेंट सम्मान से नवाजा गया है।

वैरायटी की रिपोर्ट के अनुसार, सुपरस्टार ने, जो अपनी ऑन-स्क्रीन परफॉरमेंस के साथ-साथ अपनी हाजिर जवाबी के लिए भी जाने जाते हैं, समारोह को संबोधित करते हुए सिनेमा के बारे में अपने दिल की बात रखी।

लोकार्नो के पियाज़ा ग्रांडे में 8,000 लोगों के सामने खान ने अपने संबोधन में लोगों को खूब हंसाया भी। उन्होंने अपने स्वागत की गर्मजोशी से सराहना की।

अपने प्रसिद्ध खुले हाथों वाले पोज़ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा: “इतने खुले हाथों से मेरा स्वागत करने के लिए आप सभी का धन्यवाद – स्क्रीन पर मेरे द्वारा किए गए स्वागत से भी ज्यादा बड़े।”

वैरायटी के अनुसार, अभिनेता ने फेस्टिवल के स्थान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा: “यह लोकार्नो का एक बहुत ही सुंदर, बहुत ही सांस्कृतिक, बहुत ही कलात्मक और बेहद गर्म शहर है। इतने सारे लोग एक छोटे से स्थान पर ठसाठस भरे हुए हैं और इतनी गर्मी है। यह बिल्कुल भारत में घर होने जैसा है।”

समारोह की जगह पर तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। साथ लोकार्नो और पियाज़ा ग्रांडे में नमी भी बहुत थी।

सिनेमा और रचनात्मकता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा: “मैं सच में मानता हूं कि सिनेमा हमारे युग का सबसे गहरा और प्रभावशाली कलात्मक माध्यम रहा है। मुझे कई वर्षों तक इसका हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला है, और इस यात्रा ने मुझे कुछ सबक सिखाए हैं।”

बॉलीवुड एक्टर ने कला और फिल्म निर्माण की सार्वभौमिक प्रकृति पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “कला जीवन को बाकी सब चीजों से ऊपर मानने का कार्य है। यह इंसानों द्वारा बनाई गई सीमाओं से परे मुक्ति की ओर जाती है। इसे राजनीतिक होने की आवश्यकता नहीं है। इसे विवादास्पद होने की आवश्यकता नहीं है। इसे उपदेश देने की आवश्यकता नहीं है। इसे बौद्धिक होने की आवश्यकता नहीं है। इसे नैतिकता की आवश्यकता नहीं है।”

उन्होंने कहा, “कला और सिनेमा को केवल यह कहने की आवश्यकता है कि वह दिल से क्या महसूस करता है। अपनी सच्चाई को व्यक्त करता है। और मेरे लिए, ईमानदारी से, यही सबसे बड़ी रचनात्मकता है।”

काम के मोर्चे पर एसआरके जल्द ही फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगे जिसमें उनकी बेटी सुहाना भी हैं। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन विलेन की भूमिका में होंगे।

‘किंग’ एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जो गुरु और शिष्य के सफर को दिखाती है। खबरों की मानें तो, फिल्म में शाहरुख डॉन के रोल में नजर आएंगे। उनका ये रोल एक ग्रे शेड किरदार होगा। वहीं, सुहाना खान किंग की शिष्या की भूमिका निभाएंगी।

सिद्धार्थ आनंद की प्रोड्यूस की हुई इस फिल्म को ‘सुजॉय घोष डायरेक्ट करने वाले हैं। इसे बड़े लेवल पर बनाया जा रहा है। यह 2025 में स्क्रीन पर आ सकती है।

–आईएएनएस

एकेजे/

E-Magazine