किच्चा सुदीप ने उपेंद्र अभिनीत फिल्म 'वर्ल्ड ऑफ यूआई' का पहला टीजर जारी किया


मुंबई, 8 जनवरी (आईएएनएस)। एक्टर किच्चा सुदीप ने सोमवार को उपेंद्र अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वर्ल्ड ऑफ यूआई’ का फर्स्ट लुक टीजर लॉन्च किया।

बेंगलुरु में आयोजित टीजर लॉन्च में प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद और शिव राजकुमार मौजूद रहे।

उपेंद्र द्वारा निर्देशित ‘वर्ल्ड ऑफ यूआई’ एक शानदार प्रोजेक्ट है, जो 2000 के दशक के मध्य से बन रही है।

100 करोड़ रुपये के चौंका देने वाले बजट के साथ यह पीरियड एक्शन फिल्म एंटरटेनमेंट का नया स्तर लाने के लिए तैयार है।

टीजर में यूआई के लिए बनाए गए विजुअल्स में अलग दुनिया दिखाई गई है। फिल्म की दिलचस्प टैग लाइन ‘यह एआई नहीं है, यह यूआई है’ के साथ टीजर यूनिवर्स की एक झलक पेश करता है।

सोशल मीडिया पर फर्स्ट लुक शेयर करते हुए किच्चा ने लिखा, “‘वर्ल्ड ऑफ यूआई’ में आपका स्वागत है, उपेंद्र सर और पूरी टीम को शुभकामनाएं।”

फिल्म में रेशमा नानैया, मुरली शर्मा, निधि सुब्बैया, रविशंकर, साधु कोकिला और कॉकरोच सुधी जैसे अन्य कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

निर्देशन के अलावा उपेंद्र ने स्क्रीनप्ले भी किया है।

इसका निर्माण जी मनोहरन, श्रीकांत केपी द्वारा किया गया है और लहरी फिल्म्स और वीनस एंटरटेनर्स बैनर के तहत नवीन मनोहरन द्वारा सह-निर्मित है।

–आईएएनएस

पीके/एसजीके


Show More
Back to top button