खेलो इंडिया बीच गेम्स 2026: हरियाणा की महिलाओं और दिल्ली के पुरुषों ने सेपक टकरा में जीता स्वर्ण


दीव, 8 जनवरी (आईएएनएस)। हरियाणा की महिलाओं और दिल्ली के पुरुषों ने गुरुवार को दीव के घोघला बीच पर खेलो इंडिया बीच गेम्स 2026 के फाइनल में एक-दूसरे से अलग-अलग जीत दर्ज करके सेपक-टकरा में बिहार की गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। तमिलनाडु के खिलाड़ियों ने भी बीच वॉलीबॉल में अपना दम दिखाया।

महिलाओं के सेपक टकरा फाइनल में, हरियाणा ने पहला रेगुलर हारने के बाद जोरदार वापसी करते हुए बिहार को एक घंटे 15 मिनट तक चले मैच में 2-1 से हराया, जबकि दिल्ली के पुरुषों ने बिहार को सीधे 2-0 से हराया।

बीच सॉकर में, गत चैंपियन ओडिशा ने डेब्यू कर रहे हिमाचल प्रदेश पर 7-0 से शानदार जीत दर्ज करके महिला फाइनल में जगह बनाई। विजेताओं के लिए श्रीजना तमांग, सत्यबती खड़िया और खुंडोंगबाम अंबालिका ने दो-दो गोल किए।

महिला वर्ग में दूसरे सेमीफाइनल में, गुजरात ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले क्वार्टर में चार गोल किए, जो अरुणाचल प्रदेश पर 6-3 से जीत दर्ज करने के लिए काफी थे। हारने वाली टीम के लिए कप्तान ज्ञानी रामचिंग मारा ने तीनों क्वार्टर में एक-एक गोल किया, लेकिन अन्य खिलाड़ियों से सहयोग न मिलने के कारण वह टीम को मैच नहीं जीता सके।

बीच वॉलीबॉल में, तमिलनाडु के पुरुषों और महिलाओं दोनों के पास स्वर्ण जीतने का मौका होगा। तमिलनाडु की दीपिका और पवित्रा ने पहले सेमीफाइनल में एक सेट से पिछड़ने के बाद टीम की साथी स्वाति और धरशिनी को 19-21, 21-12, 15-6 से हराया और अब गोल्ड मेडल मैच में उनका सामना पांडिचेरी की रेवती और स्वेता से होगा।

पुरुषों का फाइनल तमिलनाडु के भरत और राजेश और गोवा के सावन और गौंस के बीच खेला जाएगा।

खेलो इंडिया बीच गेम्स 2026, जिसे दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव केंद्र शासित प्रदेश आयोजित कर रहा है। आयोजन साई और नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन की देखरेख में हो रहा है।

खेलो इंडिया बीच गेम्स 2026 के दूसरे एडिशन में 1100 से ज्यादा प्रतिभागी आठ अलग-अलग खेलों वॉलीबॉल, सॉकर, सेपक टकरा, कबड्डी, पेनकक सिलाट, ओपन वॉटर स्विमिंग, मल्लखंब और टग-ऑफ-वॉर में हिस्सा ले रहे हैं। 32 गोल्ड मेडल दांव पर हैं।

बीच वॉलीबॉल में रजत पदक विजेता पुडुचेरी की तरफ से खेल रही रेवती ने आईएएनएस से कहा, खेलो इंडिया में भाग लेने का अनुभव अच्छा रहा।

श्वेता ने आईएएनएस से कहा, “खेलो इंडिया में भाग लेने का अनुभव रोमांचक रहा। यहां खेलना काफी मुश्किल था, लेकिन अवसर देने के लिए आयोजकों का हम धन्यवाद करते हैं।”

तमिलनाडु की श्वाति ने कहा, हम बीच वॉलीबॉल में गोल्ड मेडल जीतने के इरादे से आए थे, कांस्य जीत सके। अगले साल गोल्ड जीते थे। यहां आयोजन बेहतरीन रहा।

श्वाति के साथ उनकी साथी दर्शनी मौजूद थीं।

तमिलनाडु के भरत और राजेश ने कहा कि हमने रजत पदक जीता। पिछले साल भी हमने रजत पदक जीता था। इस बार आयोजन की व्यवस्था अच्छी थी। खेलो इंडिया योजना बहुत अच्छी इसके अंतगर्त हमें बड़ा अवसर मिलता है।

गुरुवार के परिणाम

बीच सॉकर (सेमीफाइनल)

महिला: गुजरात ने अरुणाचल प्रदेश को 6-3 से हराया, ओडिशा ने हिमाचल प्रदेश को 7-0 से हराया

बीच सेपक-टकराव

महिला: स्वर्ण – हरियाणा, रजत – बिहार, कांस्य – उत्तर प्रदेश, मणिपुर

पुरुष: स्वर्ण – दिल्ली, रजत – बिहार, कांस्य – मणिपुर, दादरा और नगर हवेली, और दमन और दीव

बीच वॉलीबॉल (सेमीफाइनल)

(महिला): दीपिका/पवित्रा (तमिलनाडु) ने स्वाति/दर्शिनी (तमिलनाडु) को 19-21, 21-12, 15-6 से हराया। रेवती/श्वेता (पुडुचेरी) ने मानसा/मौनिका (आंध्र प्रदेश) को 21-10, 21-18 से हराया।

(पुरुष): सावन/गौंस (गोवा) ने पूनथामिजान/अभिथन (तमिलनाडु) को 21-18, 16-21, 15-12 से हराया। भरत/राजेश (तमिलनाडु) ने रामकृष्ण डावस्कर/नितिन सावंत (गोवा) को 21-13, 19-21, 15-8 से हराया।

–आईएएनएस

पीएके


Show More
Back to top button