'नस्लवाद पर ख्वाजा का समर्थन, हर बात से सहमत नहीं': जेसन गिलेस्पी


नई दिल्ली, 3 जनवरी (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। सिडनी टेस्ट ख्वाजा का आखिरी टेस्ट होगा। विदाई संबोधन में ख्वाजा ने करियर के दौरान अपने साथ हुए नस्लीय भेदभाव का जिक्र किया। ख्वाजा अपनी टिप्पणी के बाद चर्चा में हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने ख्वाजा की टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

एबीसी स्पोर्ट्स से बात करते हुए जेसन गिलेस्पी ने कहा, “मैंने हमेशा उसकी तारीफ की है। नस्लवाद हमारे समाज पर एक बड़ा दाग है, और इसे सामने लाने की जरूरत है। जब वह अपनी आलोचना के बारे में बात कर रहे थे, तो उन्होंने नस्लवाद का जिक्र किया। मैं उस नस्लवाद का जिक्र करने के लिए उनका समर्थन कर रहा हूं जिसका सामना उस्मान ने अपनी पूरी जिंदगी में किया है।”

ख्वाजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि पूरी जिंदगी उन्हें ‘आलसी’ कहा गया।

इस पर जेसन गिलेस्पी ने कहा, “इस पर सवाल उठाना और आपकी पसंद के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना, यह गाली नहीं है, यह सब एक प्रोफेशनल होने का हिस्सा है। जब आपसे उस काम की जिम्मेदारी लेने के लिए कहा जाता है जिसके लिए आपको असल में पैसे मिलते हैं, तो आप सच में गुस्सा नहीं कर सकते। मैंने मीडिया में ऐसा कुछ नहीं देखा जो किसी ने उस्मान के आलसी होने का जिक्र करते हुए कहा हो, इसलिए मुझे नहीं पता कि यह कहां से आया है।”

पिछले कुछ समय से निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे 39 साल के ख्वाजा सिडनी में अपने करियर का आखिरी टेस्ट खेलेंगे। वह अब तक 87 मैचों में 6,206 रन बना चुके हैं, जिसमें 16 सेंचुरी और 28 हाफ सेंचुरी शामिल हैं।

उस्मान ख्वाजा पाकिस्तान मूल के पहले और पहले मुस्लिम क्रिकेटर हैं जो ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले।

–आईएएनएस

पीएके


Show More
Back to top button