सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्हवी कपूर स्टारर ‘परम सुंदरी’ का केरल शेड्यूल पूरा


मुंबई, 18 फरवरी (आईएएनएस)। सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और जान्हवी कपूर स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘परम सुंदरी’ ने अपना केरल शेड्यूल पूरा कर लिया है। मंगलवार को सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह कलाकारों और क्रू के साथ पोज देते नजर आए।

इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “ हम ‘परम सुंदरी’ के लिए अविश्वसनीय केरल शेड्यूल पूरा कर चुके हैं। सुंदर सीन, अद्भुत ऊर्जा और यादें।”

अभिनेत्री जान्हवी कपूर और उनके चाचा संजय कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सिद्धार्थ की स्टोरी को री-पोस्ट किया।

इससे पहले सिद्धार्थ ‘परम सुंदरी’ के सेट पर बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताते और मस्ती भरा समय बिताते नजर आए।

क्लिप में सिद्धार्थ कुर्सी पर बैठे दिखाई दिए और उनके पास बच्चे मस्ती करते और उनके साथ हाथ मिलाते भी दिखाई दिए।

सामने आए दूसरे वीडियो में मल्होत्रा ​​अपने प्रशंसकों के साथ सेल्फी के लिए पोज देते नजर आए।

‘परम सुंदरी’ के बारे में बता दें, यह एक क्रॉस-कल्चरल लव स्टोरी है, जहां दो विपरीत कल्चर और भाषा के लोगों को एक-दूसरे से प्रेम हो जाता है, जब ‘उत्तर का परम’ एक ‘दक्षिण की सुंदरी’ से मिलता है।

फिल्म में सिद्धार्थ के किरदार का नाम परम है। वहीं, जान्हवी कपूर के किरदार का नाम सुंदरी है।

फिल्म प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स की है, जिसका निर्देशन ‘दसवीं’ फेम तुषार जलोटा ने किया है।

मैडॉक के चीफ दिनेश विजान ने वैरायटी को बताया था, “फिल्म में जान्‍हवी कपूर एक दक्षिण भारतीय लड़की की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म दक्षिण भारतीय सुंदरी और दिल्ली के परम के रूप में एक खूबसूरत कहानी का वादा करती है।”

‘परम सुंदरी’ 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

–आईएएनएस

एमटी/एबीएम


Show More
Back to top button