केरल: यौन उत्पीड़न मामले में विधायक राहुल ममकूटथिल तीन दिन की पुलिस हिरासत में


तिरुवल्ला, 13 जनवरी (आईएएनएस)। केरल में पलक्कड़ से विधायक राहुल ममकूटथिल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कोर्ट ने मंगलवार को रेप केस में आरोपी ममकूटथिल को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

अभियोजन पक्ष की अपील मानते हुए तिरुवल्ला ज्यूडिशियल फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट कोर्ट ने गुरुवार को मामकूटथिल को फिर से पेश करने का निर्देश पुलिस को दिया, जबकि जमानत याचिका पर सुनवाई शुक्रवार तक के लिए टाल दी।

अभियोजन पक्ष ने तर्क दिया कि इलेक्ट्रॉनिक और परिस्थितिजन्य सबूतों सहित और सबूत इकट्ठा करने और पहले से दर्ज बयानों में विसंगतियों को वेरिफाई करने के लिए हिरासत में पूछताछ जरूरी है।

वैसे दो मिलते-जुलते मामलों में, ममकूटाथिल को अग्रिम जमानत मिल गई थी। हालांकि इस मामले में उन्हें शनिवार आधी रात को गिरफ्तार कर लिया गया था।

राहुल ममकूटथिल की गिरफ्तारी ने लोगों और राजनेताओं का काफी ध्यान खींचा है, क्योंकि यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब राज्य में विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है।

जांच में और साक्ष्य जुटाने के मामले में शिकायतकर्ता मंगलवार को कनाडा से केरल पहुंचीं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आगे की पूछताछ और अब तक जुटाए गए सबूतों की पुष्टि के लिए शिकायतकर्ता की मौजूदगी बहुत जरूरी होगी। उनका बयान जांच के अगले चरण में अहम भूमिका निभाएगा, खासकर तब जब पुलिस जमानत याचिका पर सुनवाई से पहले अभियोजन के केस को मजबूत करना चाहती है।

इस बीच, कोर्ट परिसर के बाहर हालात तनावपूर्ण हो गए, क्योंकि भाजपा और सीपीआई (एम) दोनों के युवा विंग के प्रदर्शनकारी इकट्ठा हो गए और मामकूटथिल के खिलाफ नारे लगाने लगे। पुलिस को झड़पों को रोकने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मुश्किल हो रही थी, इसलिए भीड़ को कंट्रोल करने और विरोधी गुटों को अलग रखने के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया।

जहां कांग्रेस ने मामकूटथिल को पार्टी से निकालकर खुद को उनसे अलग कर लिया है, वहीं विपक्षी पार्टियों ने हमले तेज कर दिए हैं। पार्टी पर नैतिक पाखंड का आरोप लगाया है और जल्द और पारदर्शी कार्रवाई की मांग की है।

कस्टडी में पूछताछ जारी है और शुक्रवार को जमानत की सुनवाई होनी है, इसलिए आने वाले दिन कानूनी और राजनीतिक दोनों तरह से अहम होने की उम्मीद है, क्योंकि यह मामला कोर्टरूम से बाहर भी गूंज रहा है।

–आईएएनएस

एसएके/वीसी


Show More
Back to top button