केरल स्थानीय निकाय चुनाव: दूसरे चरण का मतदान समाप्त, नतीजे 13 दिसंबर को

तिरुवनंतपुरम, 11 दिसंबर (आईएएनएस)। दो चरणों में आयोजित केरल के स्थानीय निकाय चुनाव गुरुवार को संपन्न हो गए। सभी 14 जिलों में अच्छा मतदान दर्ज किया गया, जबकि कुछ जगहों पर मामूली घटनाएं सामने आईं। मंगलवार को दक्षिणी जिलों में मतदान संपन्न होने के बाद, गुरुवार को त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड समेत उत्तरी जिलों में वोटिंग हुई।
प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, कुल मतदान प्रतिशत 75 फीसदी से ऊपर पहुंच गया है, जो पहले चरण से थोड़ा बेहतर है। अंतिम आंकड़े शुक्रवार तड़के तक आने की उम्मीद है।
सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे तक चला मतदान अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले एक महत्वपूर्ण राजनीतिक कदम साबित हुआ। चुनावी बयानबाजी भी मतदान के दिन तक तेज रही। मंत्री के. राजन ने स्थानीय निकाय चुनाव को “सैंपल आतिशबाजी” बताते हुए कहा कि “असल पूरम अभी बाकी है”, इशारा करते हुए आगामी बड़े चुनावी मुकाबलों की ओर।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ए. शहजाहन ने बताया कि शनिवार को 244 केंद्रों पर मतगणना होगी। सभी मतदान केंद्रों से बैलेट बॉक्स पहले जिलेवार स्ट्रॉन्ग रूम में रखे जाएंगे और उसके बाद उन्हें निर्धारित काउंटिंग सेंटर्स तक पहुंचाया जाएगा।
ग्राम पंचायत, ब्लॉक पंचायत और जिला पंचायत के मतों की गिनती ब्लॉक-स्तरीय केंद्रों पर होगी, जबकि नगर निगम वार्डों की गिनती संबंधित शहरी क्षेत्रों में की जाएगी। मतगणना सुबह ही शुरू हो जाएगी। सबसे पहले रिटर्निंग ऑफिसर बैलेट बॉक्स खोलेंगे, उसके बाद ईवीएम में दर्ज वोटों की गिनती की जाएगी।
इसी बीच दिन की सबसे बड़ी खबर तब बनी जब कांग्रेस के पहली बार के विधायक राहुल मामकूटथिल, जो पिछले 15 दिनों से फरार चल रहे थे, पलक्कड़ स्थित अपने बूथ पर मतदान के लिए अचानक पहुंच गए। वे दो यौन उत्पीड़न मामलों में जमानत मिलने के बाद करीब 4:45 बजे वोट डालने पहुंचे।
–आईएएनएस
डीएससी