'केजरीवाल की राजनीति समाप्त', 'आप' संयोजक पर बरसे यूपी कांग्रेस चीफ
वाराणसी, 26 फरवरी (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा चुनाव हारने के बाद पंजाब के रास्ते राज्यसभा जा सकते हैं। राजनीति के गलियारों में यह चर्चा बुधवार को तब तेज हो गई जब आम आदमी पार्टी ने विधानसभा उपचुनाव में लुधियाना वेस्ट सीट से राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। इस सीट पर उपचुनाव होना है। गुरप्रीत सिंह गोगी यहां से विधायक थे। उनके निधन के बाद यह सीट खाली हुई है। संजीव अरोड़ा की जगह केजरीवाल के राज्यसभा जाने की अटकलों के बीच सियासत तेज हो गई है।
केजरीवाल के राज्यसभा जाने पर यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि अरविंद केजरीवाल पूरी तरह से एक्सपोज हो चुके हैं। अब वह राज्यसभा जाएंगे या नहीं, कोई फर्क नहीं पड़ता है। देश की जनता यह समझ चुकी है कि जो ईमानदारी की बाते करते थे, वह शराब नीति में घोटाला कर पैसे कमा रहे थे। केजरीवाल के दामन पर इससे बड़ा आरोप कुछ नहीं हो सकता है। मैं समझता हूं कि केजरीवाल की एक तरह से राजनीति समाप्त हो चुकी है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के महाकुंभ में न जाने पर कांग्रेस यूपी चीफ ने कहा कि मैं बतौर प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर महाकुंभ में गया। मैं राहुल गांधी का सिपाही हूं। मेरा जाना या फिर राहुल गांधी का जाना बात एक ही है। हम सभी लोग कांग्रेस पार्टी परिवार का एक हिस्सा हैं।
कांग्रेस पार्टी को लेकर शशि थरूर के बयान पर यूपी कांग्रेस चीफ ने कहा कि घर में जब चार बर्तन होते हैं तो आपस में खनखनाहट होती है। हम परिवार का हिस्सा हैं और एकजुट हैं। बता दें कि शशि थरूर ने कांग्रेस पार्टी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पार्टी में उनकी जरूरत नहीं है, तो उनके पास और भी विकल्प है। थरूर के इस बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह कांग्रेस छोड़ किसी दूसरी पार्टी में जा सकते हैं।
–आईएएनएस
डीकेएम/सीबीटी